तेंदुए का शावक गिरा कुएं में, कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम को मिली सफलता

तेंदुए का शावक गिरा कुएं में, कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम को मिली सफलता
X
बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उक्त कुएं के पास पहुंच गए और उक्त तेंदुआ शावक को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई। बड़ी संख्या में युवा लोग भी यहां पर वीडियो बनाते देखे गए । पढ़िए पूरी खबर-

धार। जिले के गंधवानी के पास ग्राम मलहरा में एक किसान के खेत में बने हुए कुएं में 5 माह का तेंदुआ शावक गिर गया। काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम और ग्रामीण जनों की मदद से शावक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। धार जिले के गंधवानी से 5 किलोमीटर दूर ग्राम मलहरा में आज सुबह एक किसान रूप सिंह पिता केरिया जब अपने खेत पर पहुंचा। उसने कुएं में मोटर चालू किया तो देखा उसमें एक तेंदुआ शावक गिरा हुआ था। तत्काल उक्त किसान रूप सिंह ने पंचायतकर्मियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर गंधवानी के तहसीलदार सुनील करबरे नायब तहसीलदार शिखासोनी घटनास्थल पर पहुंचे।

तेंदुआ शावक की कुएं में गिरने की सूचना वन विभाग की टीम को भी दी गई। बाग परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में वन विभाग की टीम भी यहां पहुंची। मादा शावक के रेस्क्यू ऑपरेशन की तैयारी की गई, उसे कुएं से निकालने के लिए व्यवस्थाओं में पिंजरे की आवश्यकता थी। वन विभाग की टीम और गंधवानी तहसील दार ने पिंजरे की व्यवस्था कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। ग्रामीणों की मदद से और विभाग की टीम ने लगभग 20 से 30 फीट गहरे कुएं में पिंजरा डाला गया। काफी मशक्कत के बाद उक्त तेंदुआ शावक को बाहर निकालने में सफलता हासिल हुई।

इस वन परिक्षेत्र में वन्यजीव प्राणियों के लिए इस समय काफी कठिन दौर चल रहा है। भीषण गर्मी के चलते वन्यजीव प्राणियों के लिए खाने की तथा पीने के लिए पानी की व्यवस्था अति आवश्यक होती है, जिसकी तलाश में वन्य जीव भटकते हुए रहवासी इलाकों में पहुंच जाते हैं। शायद इसी वजह से छोटा 5 माह का यह तेंदुआ शावक पानी की तलाश में भटकता हुआ कुएं में गिरा।

वन विभाग की टीम और ग्रामीणों की मदद से उक्त तेंदुए शावक का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन कर इसे सुरक्षित निकाल लिया गया। इसे गंधवानी मलहरा से बाग ले जाया गया। बाग वन परिरेस्क्यू ऑपरेशन देखनेक्षेत्र के रेंजर संतोष चौहान ने बताया कि उक्त तेंदुआ शावक लगभग 5 माह का है तथा मादा है।

उक्त तेंदुए को किस जंगल में छोड़े जाने के प्रश्न पर रेंजर संतोष चौहान ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उनके आदेश अनुसार इस पर निर्णय लिया जाएगा कि से कहां पर सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाए।

शावक को देखने के लिए लगी ग्रामीणों की भीड़-

सुबह जैसे ही पता चला कि कुएं में नहालिया अर्थात तेंदुआ गिरा हुआ है, मलहरा में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उस कुएं के पास पहुंच गए। तेंदुआ शावक को देखने के लिए कुएं के पास भारी भीड़ जमा हो गई। बड़ी संख्या में युवा लोग भी यहां पर वीडियो बनाते देखे गए। जब तक शावक को बाहर नहीं निकाला गया, तब तक कौतूहल का माहौल यहां पर बना रहा।

Tags

Next Story