कमला नेहरू अस्पताल अग्निकांड से सीख : स्कूल शिक्षा मंत्री के निर्देश, सभी स्कूलों और विभाग के कार्यालयों का कराएं फायर एंड सेफ्टी ऑडिट

भोपाल। राजधानी के कमला नेहरू अस्पताल अग्निकांड से सीख लेते हुए स्कूल शिक्षा विभाग भी अपने स्कूलों और कार्यालयों की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गया है। स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने प्रदेश के सभी स्कूलों और विभाग के सभी कार्यालयों का फायर एंड सेफ्टी आॅडिट कराने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही हॉस्टल, कोचिंग सेंटर और प्राइवेट स्कूलों में भी फायर और सेफ्टी नॉर्म्स का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश भी अधिकारियो को दिए हैं।
मंत्री परमार की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय में स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक उन्होने अधिकारियों से कहा कि स्कूली विद्यार्थियों की सुरक्षा और उत्तम स्वास्थ्य के लिए हर आवश्यक कदम उठाये। सभी जिलों के कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारियों को फायर और सेफ्टी नॉर्म्स का पालन सुनिश्चित कराने के लिए पत्र लेख करे। इस दौरान मंत्री परमार ने राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने प्रदेश के संबंधित सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकानाएं दी है। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों ने सर्वे में पूर्ण लगन और ईमानदारी के साथ तैयारी की है। इसलिए अब पूरे आत्मविश्वास और उत्साह से सर्वे में भाग ले। समीक्षा के दौरान परमार ने निर्देश दिए कि प्रदर्शन आधारित शिक्षकों की पदोन्नति और स्थानांतरण नीति का ड्राफ्ट तैयार कर जल्द प्रस्तुत करें। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में उल्लेखित मूल्यांकन पद्धति पर दिसंबर के प्रथम पाक्षिक में कार्यशाला का आयोजन करें। मूल्यांकन पद्धति अनुसार अपनी व्यवस्थाओं और प्रक्रिया में परिवर्तन करें। सीएम राइज योजना अंतर्गत स्कूलों में एडवांस पाठ्यक्रम विकसित करने की दिशा में कार्य करें। विभिन्न विश्व स्तरीय यूनिवर्सिटी का भी सहयोग ले ताकि भविष्य के लिए भावी पीढ़ी को तैयार किया जा सके। समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी, आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा, संचालक राज्य शिक्षा केंद्र धनराजू एस, अपर मिशन संचालक लोकेश कुमार जांगिड़, संचालक लोक शिक्षण के.के. द्विवेदी, वित्तीय सलाहकार पंकज मोहन, अपर संचालकद्वय डी.एस. कुशवाह, कामना आचार्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
विद्यालयों में "अपना विद्यालय अपना कोष" और एलुमिनी एसोसिएशन का गठन
मंत्री परमार ने कहा कि विद्यालयों में "अपना विद्यालय अपना कोष" और पूर्व विद्यार्थियों का एलुमिनी एसोसिएशन का गठन करें। पुराने छात्रों को विद्यालय से जोड़ने की व्यवस्था बनाएं। इसके लिए विस्तृत जनभागीदारी अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है। पूर्व छात्रों और समाज से सहयोग से विकसित "अपना विद्यालय अपना कोष" का उपयोग स्कूलों के विकास और छात्रों को बेहतर सुविधाएं दिए जाने के लिए किया जाएगा। विद्यालयों की लाइब्रेरी में भारत के महापुरुषों और क्रांतिकारियों की जीवनी और दर्शन पर आधारित पुस्तकों का संग्रह रखें। इससे विद्यार्थियों में पुस्तको को पढ़ने की आदत विकसित होने के साथ-साथ उनमें महापुरुषों के गुण और मानव कल्याण के मूल्य भी विकसित होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS