BALAGHAT NEWS: अस्पतालों में मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़, बिना बिजली के डॉक्टर कर रहे पीड़ितों का इलाज

बालाघाट; मध्यप्रदेश में एक बार फिर बेहतर स्वास्थ्य सेवा की हकीकत उजागर करने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रदेश के जिम्मेदार डॉक्टरों को अस्पताल में मोबाइल के टॉर्च से पीड़ित मरीजों का उपचार करना पड़ रहा है। बता दें कि अव्यवस्थाओं को दर्शने वाला यह ताजा मामला बालाघाट के सरकारी अस्पतालों से सामने आया है। जहां अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती है। लेकिन इसके बाद भी अस्पताल प्रसाशन द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। इतना ही नहीं इस तस्वीर के सामने आने के बाद एक बार फिर प्रदेश के बदहाल स्वास्थ्य सेवा की पोल जनता के सामने खुल गई है।
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल बालाघाट के जिला अस्पताल में एक दिन पहले देर शाम में अचानक ही विद्युत आपूर्ति बंद हो गई और अस्पताल परिसर में अंधेरा हो गया। ऐसी स्थिति में इमरजेंसी विद्युत सेवा को तत्काल बहाल कर लाइट प्रारंभ करनी पड़ती है। पर यहां पर ऐसा नहीं हो सका और लगभग आधे घंटे तक यहां के विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बंद रही. जिसके कारणअस्पताल का ओपीडी कक्ष से लेकर तमाम परिसर में अंधेरा कायम हो गया। इसके साथ ही अस्पताल में मरीजों को मोबाइल टॉर्च की रौशनी में अपना इलाज करना पड़ा।इतना ही नहीं पर्ची पर उपचार सेवा और दवाई भी इस मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में अंकित किया गया।
बिना बिजली के डॉक्टर ने किया मरीजों का इलाज
जिसके बाद जब ये खबर सामने आई तो अस्पताल प्रशासन खुद को बचाने के लिए बात को घुमा दिया। जिसके उन्होंने कहा कि 23 सितंबर को विद्युत विभाग ने इस क्षेत्र की विद्युत मेंटेनेंस कार्य को लेकर सूचना दी हुई थी। जिसके चलते शाम के समय में विद्युत इमरजेंसी जनरेटर सुविधा को चेक किया जा रहा था। तब विद्युत विभाग ने भी आपूर्ति बंद कर दी । जिसके चलते लगभग 15 मिनट तक विद्युत आपूर्ति बंद रही। जिसके बाद वापस सेवाएं शुरू हो पाई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS