Lightning Strike : तीन अलग-अलग घरों पर एक साथ गिरी बिजली, बिजली उपकरण और घर क्षतिग्रस्त

हटा। बारिश का असर तो हर जगह नदी-नालों के ऊफान से दिखाई ही देता है। पर इसका एक और रूप है, जो है आकाशीय बिजली। सामान्यतः आकाशीय बिजली एक दो घरों पर कभी-कभी गिरा करती है। लिहाजा आज-कल आकाशीय बिजली की घटनाएं बहुत सुनने को मिलती हैं।
लेकिन दमोह के हटा में आकाशीय बिजली गिरने का एक आश्चर्यजनक मामला सामने आया है। हटा में एक साथ तीन घरों पर बिजली गिरी है। बता दें ये तीनों घर एक दूसरे से काफी दूरी पर थे। लेकिन फिर भी ये तीनों बिजली एक ही समय पर एक ही क्षेत्र के तीन अलग-अलग घरों पर गिरी है। घटना रात की बताई जा रही है जब हटा में बारिश चल रही थी। इनमें से एक गौरीशंकर वार्ड के घर पर गिरी है तो वहीं दो बिजली उसी समय रामगोपाल जी वार्ड में दो घरों पर गिरी है। घटना में बिजली उपकरणों का नुकसान हुआ है। लेकिन कोई व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ है। बिजली गिरने से घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS