MP ELECTION 2023:मध्य प्रदेश की तरह नरेला में कांग्रेस नेतृत्वहीन और पूरी तरह खत्मः सारंग

MP ELECTION 2023:मध्य प्रदेश की तरह नरेला में कांग्रेस नेतृत्वहीन और पूरी तरह खत्मः सारंग
X
राजधानी के नरेला विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग का मुकाबला इस बार कांग्रेस के मनोज शुक्ला से है। प्रचार अभियान के अंतिम चरण में जनसंपर्क की व्यस्तता के बीच हरिभूमि ने सारंग से मौजूदा चुनाव में सारंग ने कहा कि मप्र की तरह ....

MP ELECTION 2023: भोपाल। सारंग ने कहा- हम पीड़ित मानवता की सेवा करने के लिए ही राजनीति में है। पीड़ित और शोषितों की सेवा करके हमें संतोष मिला है। नरेला की पहचान खेड़ापति हनुमानजी का प्राचीन मंदिर है। प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से हम यहां 100 करोड़ रुपए की लागत से खेड़ापति हनुमान कॉरिडोर बना रहे हैं। सरकार की योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को बिना भेदभाव समान रूप से मिला

राजधानी के नरेला विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग का मुकाबला इस बार कांग्रेस के मनोज शुक्ला से है। प्रचार अभियान के अंतिम चरण में जनसंपर्क की व्यस्तता के बीच हरिभूमि ने सारंग से मौजूदा चुनाव में सारंग ने कहा कि मप्र की तरह नरेला में भी कांग्रेस नेतृत्वहीन और पूरी तरह खत्म हैं। कांग्रेस प्रत्याशी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, इसलिए कोई चुनौती नहीं। उन्होंने कहा कि वे पीड़ित मानवता की सेवा के लिए राजनीति में है। उन्होंने प्रदेश में भाजपा को डेढ़ सौ सीटें पर जनता का आशीर्वाद मिलने का दावा भी किया। भोपाल समेत पूरे समाज के नागरिक के लिए यह एक धार्मिक स्थल होगा। इसका भूमिपूजन भी हो चुका है। आचार संहिता के कारण काम शुरू नहीं हो पाया, चुनाव होते ही हनुमंदिर कोरिडोर आकार लेना शुरू प्रदेश के भी कई क्षेत्र के बाकि अपनी समस्या लेकर हमारे जनता दरबार में आते है। हम प्रतिदिन उनकी समस्या का निराकरण करने की कोशिश करते हैं। इन्हीं दुआओ और अशोका परिणाम है कि में से सिर्फ पार्षद है। मध्य प्रदेश की रह नरेला में कांग्रेस और पूरी तरह है।





Tags

Next Story