चूने से लदा ट्रक गिरा नाले में, 2 को रेस्क्यू कर बाहर निकाला, 2 लोगों के दबे होने की आशंका

राजगढ़। जिले में एक सड़क हादसे में चूने से लदा ट्रक नाले में जा गिरा। बताया जा रहा है कि एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में यह हादसा हो गया। ताजा जानकारी के मुताबिक, इनमें से ट्रक सवार क्लीनर व महिला को बाहर भी निकाला जा चुका है। वहीं दो और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। फ़िलहाल बचाव कार्य जारी है।
घटना मिलन गार्डन के समीप पेट्रोल पंप के पास की है, जहां पुल से नीचे नाले में एक कंटेनर गिर गया, जिसमें दो लोगों के दबे होने की आंशका जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक कंटेनर राजस्थान से ब्यावरा की ओर जा रहा था। तभी पेट्रोल पंप के समीप जयपुर-जबलपुर हाइवे 12 पर शहर के मुख्य रोड पर एक बाइक सवार को बचाने में गुमटी को तोड़ता हुआ पानी में गिर गया। हादसे में दो लोगों के दबने की आशंका है और बाहर निकाले गए दो लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हादसा सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के दौरान हुआ। उसको बचाने के दौरान कंटेनर रेलिंग तोड़कर पानी में जा गिरा, साथ में साइड में लगी एक गुमटी को भी तोड़ दिया। दो लोगों के गुमटी में होने की आशंका है।
बताया जा रहा है कि कंटेनर में चूना भरा हुआ था जो पानी में घुल गया और इस वजह से पानी गर्म होने लगा। इस कारण बचाव कार्य में भी काफी समस्या आई। साथ ही सूखा चूना उड़ने के कारण भी बचाव कार्य में लगे कर्मियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि इस डेंजर जोन में अब तक यह तीसरा हादसा है। बीते साल भी यहां एक एसयूवी नाले में गिर गया था, जिसमें एक महिला व मासूम बेटी की मौत हो गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS