शराब ठेकेदार के गुंडों ने आदिवासियों के घर-घुसकर की मारपीट, तनाव संभालने में लगी पुलिस

शराब ठेकेदार के गुंडों ने आदिवासियों के घर-घुसकर की मारपीट, तनाव संभालने में लगी पुलिस
X
गुस्साए आदिवासियों ने भी लॉठी, रॉड, ईंट, पत्थर आदि लेकर शराब दुकान पर हमले की कोशिश की। पढ़िए पूरी खबर-

श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर में शराब ठेकेदार के गुंडों के द्वारा आदिवासियों के साथ घर घुसकर मारपीट की गई। इस मारपीट के बाद गुस्साए आदिवासियों ने लाठी, रॉड लेकर शराब दुकान पर पथराव किया। मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन तनाव काफी देर तक बना रहा है।

जानकारी मिली है कि यह घटना श्योपुर में पाली रोड पर नहर के पास की है। जहां शराब दुकान नंबर तीन है, वहीं यह घटना हुई है। खबरों के अनुसार, पहले तो शराब ठेकेदार के गुंडों ने आदिवासियों के साथ घर घुसकर मारपीट की, जिसके बाद गुस्साए आदिवासियों ने भी लॉठी, रॉड, ईंट, पत्थर आदि लेकर शराब दुकान पर हमले की कोशिश की।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने माहौल को शांत तो कर लिया, लेकिन तनाव काफी देर तक बना रहा। इस मामले में श्योपुर की कोतवाली पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Tags

Next Story