Liquor Seized : एमपी-यूपी बॉर्डर से 3 करोड़ 85 लाख रुपए की विदेशी शराब जब्त

भोपाल। विधानसभा चुनावों को लेकर चल रही कार्रवाई में खुरई आबकारी विभाग ने निर्वाचन की एफएसटी टीम के साथ एमपी यूपी की बॉर्डर पर स्थित अटा कर्नेलगढ़ चैक पोस्ट पर बड़ी मात्रा में विदेशी शराब पकड़ी है। शराब की कीमत करीब 3 करोड़ 85 लाख की बताई जा रही है। खुरई विधान सभा के नेशनल हाईवे-44 की एमपी-यूपी की बॉर्डर पर स्थित अटा कर्नेलगढ़ में आबकारी विभाग की टीम ने निर्वाचन एफएसटी की टीम के साथ मिलकर बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की।
टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को रोका
विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राज्य स्तरीय बॉर्डर पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद आबकारी विभाग की टीम एमपी यूपी की बॉर्डर पर स्थित अटा कर्नेलगढ़ चैक पोस्ट पर एक ट्रक (एचआर 38 जेड 3908) में बड़ी मात्रा में विदेशी मदिरा जब्त की। आबकारी अधिकारी सियाराम चौधरी ने बताया कि मुखबिर से सूचना के बाद पूरी टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को रोका। इसमें 641 पेटियां में 3,325 लीटर विदेशी शराब पकड़ी, जिसकी कीमत 3 करोड़ 85 लाख रुपए है। विदेशी शराब जो दिल्ली से सिकंदराबाद जा रही थी। विदेशी शराब को खुरई आबकारी कार्यालय में लाया और कार्रवाई की जा रही है। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
25 हजार से अिधक है एक बोलत की कीमत
पकड़ी गई शराब विदेशों में बनने वाली महंगी शराब है। इसमें से एक-एक बोतल की कीमत 22 हजार से लेकर 25 हजार या इससे अधिक बताई जा रही है। इसमें यूएसए, आॅस्ट्रेलिया, इटली, स्कॉटलैंड जैसे विदेशों में बनी है। ट्रक ड्राइवर रामबाबू सकवार निवासी दिल्ली ने बताया कि ट्रक का मालिक वह स्वयं ही है और ट्रांसपोर्ट कंपनी के कॉल पर ट्रक लोड किया था। ट्रक में कितना माल है उसे इसकी जानकारी नहीं है। वह तो केवल ट्रांसपोर्ट कंपनी के कहने पर शराब लोड करके ले जा रहा था।
रॉयल्टी की नहीं है कोई जानकारी
खुरई आबकारी अधिकारी सियाराम चौधरी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान जब ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की गई तो रॉयल्टी में ना तो मार्ग की जानकारी थी और ना ही तारीख का उल्लेख है और ना ही बेंच नंबर था और ना ही वैधता और कब ट्रक वहां से निकला और कब पहुंचना है, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।रॉयल्टी में केवल ट्रक दिल्ली से सिकंदराबाद जाने का उल्लेख किया है। ट्रक से 641 पेटियां, 3325 लीटर कीमत 3 करोड़ 85 लाख की विदेशी शराब जब्त की गई है। मामला दर्ज कर आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और इसकी जानकारी कस्टम विभाग के अधिकारियों को भी दे दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS