Liquor Seized : नाले किनारे गड्ढे में छिपा रखी थी शराब, आबकारी ने मारी रेड

Liquor Seized : नाले किनारे गड्ढे में छिपा रखी थी शराब, आबकारी ने मारी रेड
X
आबकारी अमले ने झुग्गी बस्ती, नई बस्ती गांधी नगर में दबिश देकर 172 लीटर कच्ची शराब और 1650 किलो महुआ लहान जब्त किया।

भोपाल। आबकारी अमले ने झुग्गी बस्ती, नई बस्ती गांधी नगर में दबिश देकर 172 लीटर कच्ची शराब और 1650 किलो महुआ लहान जब्त किया। इसे कुप्पियों में भरकर नाले किनारे, झाड़ियों और जमीन में छिपाकर कर रखा था। आबकारी अमले ने अनूठी बाई पारदी और गोरेलाल बंजारा पर प्रकरण दर्ज किया गया।

बरखेड़ा पठानी में लाइसेंसी शराब दुकान खत्म करने के बाद अवैध शराब की बिक्री बढ़ी

आबकारी विभाग ने रविवार को अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश देकर अवैध रूप से बेची जा रही 252 लीटर कच्ची, देशी और अंग्रेजी शराब जब्त की है। इसमें 12 लोगों पर मामले दर्ज कर एक को जेल भेजा गया है। बरखेड़ा पठानी में लाइसेंसी शराब दुकान खत्म करने के बाद अवैध शराब की बिक्री बढ़ गई है। दो माह के दौरान इस क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री, संग्रहण और परिवहन के करीब एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। भोपाल आबकारी कंट्रोलर राजेंद्र जैन ने बताया कि अमले ने बरखेड़ा पठानी के खंडहर मकानों के पास से शराब बेच रहे भेल बरखेड़ा निवासी नेमा राव को गिरफ्तार किया। उसके पास से 60.12 लीटर (334 quarter) देशी और विदेशी शराब जब्त की गई। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। इधर, इसी क्षेत्र में अजय, साहिल और सूपक के पास से करीब 20 लीटर देशी शराब जब्त की।

कार्रवाई करेंगे

सहायक आबकारी आयुक्त , दीपम रायचुरा ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभा वार सात आबकारी उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है, जो निर्वाचन अवधि के दौरान मदिरा के अवैध परिवहन एवं रोकथाम के लिए कार्रवाई करेगा।

Tags

Next Story