Liquor shops closed : आज बंद रहेंगी शराब दुकानें शाम होते ही उमड़ी भीड़

Liquor shops closed : आज बंद रहेंगी शराब दुकानें शाम होते ही उमड़ी भीड़
X
सातों विधानसभा सीटों की मतगणना के चलते रविवार को जिले की सभी शराब दुकानें और बार रविवार को पूरी तरह बंद रहेंगे।

भोपाल। सातों विधानसभा सीटों की मतगणना के चलते रविवार को जिले की सभी शराब दुकानें और बार रविवार को पूरी तरह बंद रहेंगे। इस दौरान अवैध रूप से शराब की बिक्री, परिवहन और संग्रहण के खिलाफ आबकारी अमला भी सड़कों पर उतरेगा। खासतौर से अवैध रूप से शराब परोसने वाले ढाबों और होटल्स की निगरानी की जाएगी। इधर, अगले 24 घंटे के ड्राई डे के चलते शनिवार रात शराब दुकानों पर भीड़ लगी रही।

सभी दुकानें सील

शराब कारोबारियों का कहना है कि रोजाना की तुलना में 20 प्रतिशत शराब की ज्यादा बिक्री हुई है। आबकारी अमले ने शनिवार रात जिले की सभी 87 शराब दुकानों को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। अब ये सोमवार सुबह 8 बजे खुलेगी। कलेक्टर आशीष सिंह ने रविवार को ड्राई डे घोषित किया है। पूरे दिन सभी 87 दुकानें और 55 बीयर बार 24 घंटे के लिए बंद रहेंगे। इस दौरान शराब की क्रय-विक्रय, भंडारण और परिवहन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान जिले की सीमा में स्थित सभी शराब दुकानों, रेस्टोरेंट बार, होटल बार बंद रहेंगे।

Tags

Next Story