MP News : चुनाव प्रचार के साथ 48 घंटे के लिए बंद होगी शराब दुकानें

जबलपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार अपने अंतिम दौर पर है। कल से चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। इसी के साथ बंद होगी शराब प्रेमियों की खुशी, यानी 15 नवंबर से दो दिन के लिए शराब दुकानों पर ताला लगा दिया जाएगा। चुनाव प्रचार बंद होने के साथ ही बंद हुई शराब दुकानों में 48 घंटे तक ताला लगा रहेगा। प्रशासन के इस नियम का उल्लंघन करने पर आचार संहिता के तहत कार्रवाई भी की जाएगी। इसको लेकर जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक 15 नवंबर की शाम 6 बजे से मतदान वाले दिन यानि 17 नवंबर को शाम 6 बजे तक मदिरा दुकानें बंद रहेंगी।
भोपाल में बंद हुए मयखाने
वहीं भोपाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार से दो दिन के लिए शराब की खरीद-फरोख्त पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा । कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा दो दिनों को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इसके चलते 15 नवंबर बुधवार को शाम छह बजे से 17 नवंबर शुक्रवार को मतदान समाप्ति तक शराब पर प्रतिबंध लगाया है। इस दौरान जिले की सीमा में स्थित सभी शराब दुकानों, रेस्टोरेंट बार, होटल बार, सिविलियन क्लब, सैनिक थोक कैंटीन, फुटकर कैंटीन, वाइन विक्रय के लिए स्वीकृत रिटेल आउटलेट एवं अन्य लाइसेंस केंद्र के परिवहन, क्रय, विक्रय एवं प्रदाय पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इसी तरह तीन दिसंबर को मतगणना वाले पूरे दिन यह प्रतिबंध लागू रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS