Illegal Liquor Seized : वाहन चेकिंग में पकड़ाया शराब का टैंकर, लगी हुई थी फर्जीं नंबर प्लेट

Illegal Liquor Seized : वाहन चेकिंग में पकड़ाया शराब का टैंकर, लगी हुई थी फर्जीं नंबर प्लेट
X
आचार संहिता के लागू होने के बाद से ही पुलिस काफी सख्ती के साथ हर कार्रवाई को अंजाम दे रही है। कहीं चैकिंग में मोटी रकम हाथ लग रही है तो कहीं कुछ और। इसी प्रकार गुना पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई की है।

गुना। आचार संहिता के लागू होने के बाद से ही पुलिस काफी सख्ती के साथ हर कार्रवाई को अंजाम दे रही है। कहीं चैकिंग में मोटी रकम हाथ लग रही है तो कहीं कुछ और। इसी प्रकार गुना पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई की है। गुना पुलिस ने देर रात अवैध शराब से भरा एक टैंकर जब्त किया है। जिसमें 34 हजार लीटर अवैध शराब जब्त की गई है।

जानकारी के मुताबिक मामला केंट थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने वाहन चैकिंग लगा रखी थी। इसी दौरान एक टैंकर को भी चैक किया गया, जो दमन से आ रहा था। टैंकर में भरे हुए तरल को जब देखा गया तो सामने आया कि यह पानी नहीं एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल है। पुलिस ने तुरंत चालक को गिरफ्तार कर लिया और टैंकर को भी जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि यह टैंकर दमन से शराब लेकर अरुणाचल प्रदेश जा रहा था। साथ ही इस टैंकर पर फर्जी नंबर प्लेट भी लगी हुई थी। पुलिस ने आरोपी चालक पर आबकारी एक्ट के साथ ही धोखाधड़ी की धारा में भी मामला दर्ज किया है।

Tags

Next Story