MP CHUNAV 2023; भाजपा को एक और बड़ा झटका, उम्मीदवारों की सूची जारी होते ही अब इस वरिष्ठ नेता ने छोड़ा पार्टी का दामन

MP CHUNAV 2023; भाजपा को एक और बड़ा झटका, उम्मीदवारों की सूची जारी होते ही अब इस वरिष्ठ नेता ने छोड़ा पार्टी का दामन
X
भाजपा द्वारा हाल ही में उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की गई। जिससे असंतुष्ट होकर एक बार फिर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुधीर यादव ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है। बता दें कि सुधीर यादव बुंदेलखंड के लंबे समय से बीजेपी नेता रहे है।

बुंदेलखंड ; मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से बीजेपी में एक बार फिर फेरबदल का सिलसिला शुरू हो गया है। भाजपा द्वारा हाल ही में उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की गई। जिससे असंतुष्ट होकर अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुधीर यादव ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है। बता दें कि सुधीर यादव बुंदेलखंड के लंबे समय से बीजेपी नेता रहे है। साथ ही भाजपा के पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव के बेटे है। सुधीर यादव के पार्टी छोड़ने से एक बार फिर बीजेपी को बड़ा झटका लगा है।

कांग्रेस में शामिल होने के अटकलें तेज

इसके साथ ही अब सुधीर यादव के कांग्रेस में शामिल होने के अटकलें तेज हो गए है। हालांकि अभी तक इस खबर को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी में लगातार हो रही उपेक्षा से हैं नाराज हो कर सुधीर यादव द्वारा यह फैसला लिया गया है। बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव है। जिसको देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी में फेरबदल का दौर जारी है।

Tags

Next Story