Bhopal Crime: नकली गोल्ड गिरवी रखकर लिया लोन, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Bhopal Crime: नकली गोल्ड गिरवी रखकर लिया लोन, धोखाधड़ी का मामला दर्ज
X
Bhopal Crime: भोपाल के मणिपुरम से एक घटना सामने आई है जंहा कोरोना संक्रमण के समय नकली गोल्ड गिरवी रखकर लोन लेने का मामला दर्ज कराया गया है। गोल्ड नकली होने के कारण चूनाभट्टी पुलिस को शिकायत की गई थी। आइए जानते हैं पूरी खबर को बिस्तार से...

Bhopal Crime:चूनाभट्टी थाना क्षेत्र स्थित मणिपुरम कार्यालय में नकली गोल्ड देकर गोल्ड लोन लेने का मामला सामने आया है। घटना दो साल पुरानी कोरोना संक्रमण के समय की है। गोल्ड लोन की किश्त जब जमा नहीं की गई तो गोल्ड नीलामी के लिए निकाला गया। इस दौरान पता चला कि गोल्ड नकली है। गोल्ड नकली होने के कारण चूनाभट्टी पुलिस को शिकायत की गई थी। पुलिस ने क्षेत्रीय प्रबंधक की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

एएसआई वीरमणि पांडे ने बताया कि गोपीराम बुनकर मणिपुरम गोल्ड में क्षेत्रीय प्रबंधक है। उन्होंने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि शिवाजी संध्याल और देवेंद्र पाल द्वारा कोरोना संक्रमण के समय कमश: 1 लाख 28 हजार रुपए और 78 हजार रुपए का लोन लिया था। कंपनी के नियमानुसार उन्होंने गोल्ड कंपनी में जमा कराया था। दो तीन महीने दोनों ने ब्याज चुकाया, फिर ब्याज देना बंद कर दिया। उन्हें ब्याज देने के लिए कंपनी बार बार कहती रही, लेकिन वह ब्याज नहीं दे रहे थे।

कंपनी ने उनका गोल्ड नीलामी करने का निर्णय लिया। गोल्ड की जांच एक बार पूर्व में कर ली गई थी। उस समय गोल्ड असली नजर आ रहा था। जब गहन जांच कराई तो पता चला कि गोल्ड की कुछ मात्रा असली है और कुछ मात्रा में अन्य धातु का इस्तेमाल किया गया है। इसके बाद पुलिस को शिकायती आवेदन दिया गया। पुलिस ने शिवाजी संध्याल और देवेंद्र पाल को थाने बुलाकर अपना गोल्ड वापस लेने और मणिपुरम का रुपए लौटाने का कहा था। इस पर उन्होंने गोल्ड का बिल दिखाया और कहा कि गोल्ड उन्होंने उज्जैन से खरीदा था। शिवाजी और देवेंद्र को बार बार मणिपुरम की रकम लौटाने का कहा गया, लेकिन वह रुपए नहीं लौटा रहे थे।

Also Read: mp crime news : कलयुगी मॉं ने अपनी ही नाबालिग बेटी का सौदा कर तय की शादी, पुलिस ने नहीं दर्ज की शिकायत एसपी के पास पहुंची पीडिता

Tags

Next Story