indore police : आरोपों में घिरे थाना प्रभारी को स्थानीय लोगों ने सम्मानित कर दी विदाई, विभाग ने किया लाइन अटैच

इंदौर। इंदौर (indore) जिले में एक थाना प्रभारी पर विभागीय (department) कार्रवाई के बावजूद भी स्थानीय लोगों (peoples) द्वारा किये गये सम्मान (honor) की बात शायद ही प्रशासन (administration) को पच पाये। थाना प्रभारी को लाइन अटैच किये जाने के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें फलों की मालाओं सम्मानित करते हुए विदाई दी है।
इंदौर के एमआईजी थाने के प्रभारी अजय वर्मा को लाइन अटैच किया गया है। वर्मा पर आरोप है कि कुछ रूपयों के लेने देने में उनका नाम है। इन्हीं आरोपों के चलते पीएचयू की ओर से जांच के आदेश दिए गये हैं। कार्रवाई के दौरान फिलहाल वर्मा को लाइन अटैच कर दिया गया है।
अजय वर्मा पर आरोप
एमआईजी थाने के एक आरक्षक को इस मामले में पहले से ही बर्खास्त किया गया था। रूपयों के लेनदेन के मामले की जा रही विभागीय कार्रवाई में यह सामने आया है कि इसी थाने के थाना प्रभारी की भी भूमिका मामले में संदिग्ध है जिसपर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ही एक व्यापारी द्वारा रूपयों के लेने देने के संबंध में भ्रष्टाचार का आरोप पुलिसकर्मियों पर लगाया गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद विभाग की ओर से यह कार्रवाई की गई है। वहीं थाना प्रभारी अजय वर्मा पर लगे आरोपों से स्थानीय लोग स्तब्ध हैं। थाने से विदाई होने के समय स्थानीय लोग उनके पास पहुंचे और अनोखे तरीके से वर्मा को विदाई दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS