LOKAYUKTA TRAP: सीएमओ को 5 हजार की घूस लेते लोकायुक्त ने पकड़ा...इसलिए मांग रहा था रिश्वत

एडिट संजीत धुर्वे
khandwa news खंडवा। मप्र के खंडवा जिले के हरसूद नगर परिषद के सीएमओ मिलन पटेल को lokayukta trap case लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। सीएमओ एक ठेकेदार से बार—बार रुपए की मांग कर रहा था। इसकी शिकायत लोकायुक्त में करने के बाद उसे लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथो रिश्वत लेते हुए पकड़ा और गिरफ्तार कर लिया।
पियून की मदद से लेता था रिश्वत
आपको जानकर हैरानी होगी कि khandwa news नगर परिषद के सीएमओ लोगों से उनके काम करने के lokayukta trap case लिए रिश्वत अलग तरीके से लेता था। उसने इसके लिए स्टाफ harsud nagar parishad कर्मचारियों को अलग से विश्वास में ले रखा था, ताकि इसकी लोगों के काम करने के बदले जो रिश्वत ली जाए, उसका किसी का पता नहीं चल सकें। शनिवार को भी ऐसे ही ठेकेदार राहुल बौरासी के पास से पांच हजार रुपए की रिश्वत पियून के जरिये बुलाई थी।
सही पाई गई ठेकेदार की शिकायत
हरसूद नगर परिषद के सीएमओ मिलन पटेल के khandwa news द्वारा जब ठेकेदार राहुल बौरासी lokayukta trap case के बिलों के भुगतान के लिए रिश्वत मांगी गई तो परेशान ठेकेदार ने इसकी शिकायत लोकायुक्त को की। लोकायुक्त ने उक्त शिकायत की जांच की, जिसमें ठेकेदार द्वारा की गई शिकायत सही पाई गई।
सीएम तक रिश्वत पहुंते ही लोकायुक्त ने दबौचा
लोकायुक्त इंदौर के द्वारा सीएमओ को रिश्वत लेते रंगे khandwa news हाथों पकड़ने के लिए प्लान तैयार किया गया। lokayukta trap case लोकायुक्त की इस जाल के बारे में किसी को कुछ मालूम नहीं था। लोकायुक्त ने ठेकेदार को रंग वाले नोट के पांच हजार रुपए दिए और प्लान के मुताबिक ठेकेदार सीएमओ मिलन पटेल को देने के लिए पहुंचा। जहां सीएमओ पटेल ने समझदारी दिखाई और अपने सागिर्द पियून को ठेकेदार से रिश्वत की राशि लेने के harsud nagar parishadलिए कहा। पियून ठेकेदार से पांच हजार रुपए की रिश्वत की राशि लेकर सीएमओ मिलन पटेल को देने पहुंचा और सीएमओ के हाथ में जैसे ही पियून ने यह रिश्वत की राशि दी, तभी लोकायुक्त इंदौर की पुलिस ने धरदबौचा और मौके से सीएमओ को भागने नहीं दिया।
लोकायुक्त की कार्रवाई जारी
ठेकेदार राहुल बौरासी से बिलों के भुगतान के लिए मांगी गई पांच हजार रुपए कीharsud nagar parishad रिश्वत लेते हुए नगर परिषद सीएमओ को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त पुलिस ने सीएमओ को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS