एक लाख की रिश्वत लेते बिजली ईई को लोकायुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक लाख की रिश्वत लेते बिजली ईई को लोकायुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार
X
ईई ने विद्युत चोरी प्रकरण में रिवाईस करने के लिए राहत राशि की आधी राशि रिश्वत के रूप में एक लाख रुपए मांगी थी। ईई ने यह रिश्वत टीकमगढ़ की सुभाष कॉलोनी स्थित अपने प्राइवेट आवास पर शुक्रवार को ली। जिसमें 50 हजार रूपए नगद व 50 हजार का चेक रिश्वत के रूप में पकड़ा गया।

भोपाल। टीकमगढ़ जिले में 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते बिजली कम्पनी के ईई यानी कार्यपालन यंत्री को लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने गिरफ्तार किया है। ईई ने यह रिश्वत टीकमगढ़ की सुभाष कॉलोनी स्थित अपने प्राइवेट आवास पर शुक्रवार को ली। जिसमें 50 हजार रूपए नगद व 50 हजार का चेक रिश्वत के रूप में पकड़ा गया। लोकायुक्त सागर एसपी रामेश्वर सिंह यादव ने बताया कि आवेदक किशोर सिंह दांगी पिता स्वर्गीय दुर्ग सिंह दांगी उम्र 51 वर्ष निवासी रानीगंज थाना दिगौड़ा जिला टीकमगढ़ के खिलाफ बिजली कम्पनी ने बिजली चोरी का केस बनाया था। चोरी प्रकरण में रिवाईस करने के लिए राहत राशि की आधी राशि रिश्वत के रूप में 1,00,000 रुपये की मांग की गई थी। इसकी शिकायत आवेदक ने लोकायुक्त एसपी यादव से की। शिकायत तस्दीक होने के बाद इस मामले में ट्रैप कार्यवाही प्लान की गई।

लोकायुक्त की टीम भेजी टीकमगढ़

सागर से लोकायुक्त एसपी यादव ने इस मामले में ट्रैपिंग के लिए इंस्पेक्टर मंजू सिंह की कमान में लोकायुक्त का दल भेजा। जब कार्यपालन अभियंता बिजली मप्र पूर्व क्षेत्र टीकमगढ़ अखिलेश प्रसाद त्रिवेदी पिता स्वर्गीय किशोर प्रसाद त्रिवेदी उम्र 61 वर्ष ने रिश्वत राशि 1,00,000 रुपए, जिसमे 50,000/- रुपये नगद व 50,000/- का चेक दिया गया। तब लोकायुक्त टीम ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी को किराये के आवास सुभाष कॉलोनी थाना कोतवाली जिला टीकमगढ़ से हिरासत में लेकर विधिवत कार्यवाही शुरू की गई। लोकायुक्त इंस्पेक्टर मंजू सिंह व स्टाफ ने आरोपी के हाथ धुल जाने पर गुलाबी हुए पानी को शीशी में सील पैक किया।

Tags

Next Story