Bhopal News : मध्यप्रदेश में बड़ा छापा, सब इंजीनियर निकला करोड़ो का आसामी

Bhopal News : मध्यप्रदेश में बड़ा छापा, सब इंजीनियर निकला करोड़ो का आसामी
X
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। राजधानी भोपाल में लोकायुक्त ने एक सब इंजीनियर के यहां बड़ी छापामार कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार भोपाल में संविदा के आधार पर एमपी पुलिस हाउसिंह कारपोरेशन में पदस्थ सब इंजीनियर हेमा मीणा से करोडों की संपत्ती का पता चला है।

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। राजधानी भोपाल में लोकायुक्त ने एक सब इंजीनियर के यहां बड़ी छापामार कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार भोपाल में संविदा के आधार पर एमपी पुलिस हाउसिंह कारपोरेशन में पदस्थ सब इंजीनियर हेमा मीणा से करोडों की संपत्ती का पता चला है। लोकायुक्त ने रायसेन स्थित फार्महाउस पर पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में प्रभारी सहायक यंत्री के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी हैं।

खबर लिखे जाने तक लोकायुक्त की कार्रवाई में करीब 7 करोड़ की संपत्ती का खुलासा हुआ है। लोकायुक्त ने गुरूवार की सुबह 6 बजे छापामार कार्रवाई शुरू की थी। कार्रवाई के दौरान सब इंजीनियर से 7 करोड़ की अवैध संपत्ती का पता चला है।

सब इंजीनियर हेमा मीणा मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में संविदा के आधार पर तैनात है। उस पर आरोप है कि उसने बड़े पैमाने पर करोड़ों का भ्रष्टाचार कर अवैध संपत्ती बनाई है। फिलहाल लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है।

Tags

Next Story