SAGAR NEWS: भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई, कंप्यूटर ऑपरेटर और पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथों धराए

SAGAR NEWS: भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई, कंप्यूटर ऑपरेटर और पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथों धराए
X
सागर लोकायुक्त ने आरोपी पटवारी और कंप्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने बीपीएल कार्ड बनवाने के ऐवज में पीड़ित से 20 हजार रूपए की मांग की थी। गरीब होने की वजह से पीड़ित पैसे देने में असमर्थ था। जिसकी वजह से उसने इस बात की जानकारी लोकायुक्त को दो।

सागर : मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए और भ्रष्टाचारों का पर्दाफाश करने के लिए लगातार लोकायुक्त की टीम धरपकड़ कार्रवाई करी रही है। इसी कड़ी में एक और बड़ी सफलता लोकायुक्त के हाथ लगी है। सागर लोकायुक्त ने आरोपी पटवारी और कंप्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने बीपीएल कार्ड बनवाने के ऐवज में पीड़ित से 20 हजार रूपए की मांग की थी। गरीब होने की वजह से पीड़ित पैसे देने में असमर्थ था। जिसकी वजह से उसने इस बात की जानकारी लोकायुक्त को दो। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनसे थाने में पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा ने बताई पूरी खबर

सागर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पन्ना जिले की रेपुरा तहसील में रहने वाले उमेश कुमार प्रजापति ने उनके कार्यालय में एक शिकायती आवेदन दिया था, जिसमें उसने पटवारी और कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा रिश्वत मांगे जाने की बात कही थी। आवेदक उमेश कुमार ने बताया था कि उसे अपने रिश्तेदरों के बी पी एल कार्ड बनवाने थे। जिसके बदले पटवारी रेपुरा खास हल्का नंबर 30 राम अवतार वर्मा द्वारा 20,000/- की रिश्वत की मांग की गई थी।

रिश्वत लेते आरोपी गिरफ्तार

पटवारी ने इस काम के लिए 2000/- रुपये पूर्व में अपने कंप्यूटर ऑपरेटर भागी रथ सेन को दिलवा दिए थे और बाकि की राशि देने की जगह निर्धारित की गई। इस दौरान जब आवेदन बाकि की राशि देने के लिए जगह पर पहुंचा तो लोकायुक्त की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Tags

Next Story