Agar Malwa; लाइनमैन पर गिरी लोकायुक्त की गाज, रिश्वत लेते आरोपी गिरफ्तार, इस काम के एवज में मांगी थी घूस

अगर मालवा ; मध्यप्रदेश में रिश्वत खोरों के खिलाफ लोकायुक्त की धरपकड़ कार्रवाई जारी है। रिश्वतखोरी को जड़ से खत्म करने के लिए लोकायुक्त की टीम दिन रात काम कर रही है।इसी कड़ी में बीते दिन लोकयुक्त की टीम ने बिजली कनेक्शन के नाम पर लाइनमैन और मीटर रीडर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार लाइनमैन और कृषक ने बिजली कनेक्शन के नाम पर 11 हजार रुपए की मांग की थी। जिसकी शिकायत के बाद लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।
लोकायुक्त टीम ने दोनों को किया गिरफ्तार
बता दें कि आगर-मालवा में दरबार सिंह सौंधिया पिता इंदर सिंह निवासी ग्राम बरखेड़ा बड़ौद ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन संभाग अनिल विश्वकर्मा को शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि मेरी कृषि भूमि पर मोटर चलाने के लिए विद्युत कनेक्शन प्राप्त करने के लिए डेढ़ दो महीने पहले आवेदन दिया गया था। आवेदक ने बताया कि गुराडिया ग्रिड के लाइनमैन रामधीन अहिरवार और आउटसोर्स कंपनी के मीटर रीडर करण सिंह गुर्जर ने 11000 रुपए की मांग की। उन्होंने कहा कि तुम्हें बिजली कनेक्शन की जरूरत नहीं है। हम लोग ही आपका क्षेत्र देखते हैं। आपको कोई समस्या नहीं आएगी। इसके बाद आरोपियों ने सौदा 5 हजार में पक्का किया और जब आरोपी रिश्वत लेने के लिए आज चयनित जगह पर पहुंचा तो मौके पर मौजूद लोकायुक्त टीम ने दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। फिलहाल दोनों आरोपियों से लोकायुक्त की टीम पूछताछ कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS