लोकायुक्त की धरपकड़ कार्रवाई जारी, पटवारी के बाद आरक्षक पर गिरी गाज, 10,000 रिश्वत लेते आरोपी गिरफ्तार

रीवा : मध्यप्रदेश में लगातार लोकायुक्त की टीम रिश्वतखोरों के खिलाफ धरपकड़ कार्रवाई कर रही है । जिसके तहत अभी तक कई पटवारियों को रिश्वत लेते रंगो हाथ पकड़ा गया है। तो वही अब लोकायुक्त की टीम ने आरक्षक को 10,000 रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बता दें कि लोकायुक्त पुलिस रीवा की टीम ने आरक्षक अनूप यादव और संजीत यादव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
सपी मोहम्मद युसूफ कुर्रेशी ने दोनों आरक्षकों को किया निलंबित
जानकारी के अनुसार आजाद प्रसाद नामक युवक को पुलिस ने यह कहके घूस मांगी की। उनके खिलाफ एक महिला की शिकायत है और एक्शन नहीं लेने के चलते 30 हज़ार की मांग की थी। जिसकी जानकारी आवेदक ने लोकायुक्त को दी। मामले की जानकारी लगते ही लोकायुक्त पुलिस रीवा की टीम ने दोनो आरोपि आरक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पहुंची, लेकिन एक आरक्षक मौका देखकर भाग गया, लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद एसपी मोहम्मद युसूफ कुर्रेशी ने दोनों आरक्षकों के साथ टी आई को भी निलंबित कर दिया है।
पुलिस आरक्षकों के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत
मामला सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र की नौडिहवा पुलिस चौकी का है, यहाँ तैनात दो पुलिस आरक्षकों अनूप यादव और संजीत यादव के खिलाफ आवेदक आजाद प्रसाद ने एसपी लोकायुक्त से शिकायत की थी। आवेदक ने कहा कि दोनों आरक्षकों ने एक महिला द्वारा उसके खिलाफ की गई शिकायत की एफ आई आर से बचाने के लिए 1 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी लेकिन सौदा 30 हजार रुपये में तय हुआ। जिसकी पहली किश्त 10 हजार रुपये वो अनूप यादव को दे चुका है।
लोकायुक्त की 12 सदस्य की टीम ने दिया इस ऑपरेशन को अंजाम
दूसरी क़िस्त देने के दौरान लोकायुक्त ने आरक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जिनके ऊपर फ़िलहाल कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि इस मामले की जानकारी मिलते ही लोकायुक्त की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उप पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में 12 सदस्य टीम ने यह कार्रवाई की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS