BHOPAL NEWS: लोकायुक्त की धरपकड़ कार्रवाई जारी, पटवारी के बाद रेलवे अधिकारी को 5 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

BHOPAL NEWS: लोकायुक्त की धरपकड़ कार्रवाई जारी, पटवारी के बाद रेलवे अधिकारी को 5 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
X
मध्यप्रदेश में इन दिनों लोकायुक्त की टीम रिश्वत खोरों के खिलाफ धरपकड़ कार्रवाई जारी। प्रदेश में भ्रष्टाचार खत्म करने के तर्ज पर लोकायुक्त की टीम लगातार घूसखोरो को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में लोकायुक्त को एक और सफलता हाथ लगी है। जहां लोकायुक्त ने रेलवे अधिकारी को 5 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

भोपाल : मध्यप्रदेश में इन दिनों लोकायुक्त की टीम रिश्वत खोरों के खिलाफ धरपकड़ कार्रवाई जारी। प्रदेश में भ्रष्टाचार खत्म करने के तर्ज पर लोकायुक्त की टीम लगातार घूसखोरो को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में लोकायुक्त को एक और सफलता हाथ लगी है। जहां लोकायुक्त ने पटवारी के बाद रेलवे अधिकारी को 5 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

भोपाल स्टेशन पर आरोपी को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार रेलवे का कमर्शियल मैनेजर कैंटीन संचालक पर हर महीने 5 हजार देने का दबाव बना रहा था और बात नहीं मानने पर अनावश्यक चालान करके परेशान करते था। जिससे परेशान होकर फरियादी सुखबीर सिंह भदौरिया ने इसकी शिकायत भोपाल लोकायुक्त में कर दी. शिकायत के बाद लोकायुक्त ने ट्रैप की कार्रवाई की और आरोपी को भोपाल स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित रेल विभाग के स्टेशन मैनेजर (कमर्शियल) के कार्यालय में राजेश रायकवार स्टेशन मैनेजर कमर्शियल को 5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। जिससे थाने में पूछताछ की जा रही है।

Tags

Next Story