Jabalpur news: रिश्वतखोरों के खिलाफ लोकायुक्त की ताबड़तोड़ कार्रवाई, नगर पालिका का CMO घूस लेते गिरफ्तार

जबलपुर: मध्यप्रदेश में लगातार रिश्वतखोरों के खिलाफ लोकायुक्त की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी। बावजूद इसके मामले कम होने के चलते बढ़ते ही जा रहा है। इसी कड़ी में एक और रिश्वत खोरी का ताजा मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर से सामने आया है। जहां एक CMO ने ठेकेदार से बिल पास करवाने के नाम से 15000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। मामले की जानकारी लगते ही लोकायुक्त की टीम ने आरोपी CMO को 15000 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। फ़िलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।
डेढ़ लाख का बिल पास करवाने के नाम पर मांगी रिश्वत
बता दें कि नगर पालिका का CMO राजाराम बरठे पिछले कुछ दिनों से फरियादी राजेंद्र सिंह ठाकुर से उसका डेढ़ लाख का बिल पास करवाने के नाम से 15 हजार रिश्वत मांग रहा था। जिससे परेशान होकर फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में की। जिसके बाद लोकयुक्त ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
डीएसपी दिलीप झरवड़े की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार
लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवड़े का कहना है कि फरियादी राजेंद्र सिंह ठाकुर नैनपुर का निवासी है, वो ठेकेदारी का काम करते हैं। नैनपुर नगर परिषद में आरसीसी नाली और बिजली फिटिंग का भी काम किया था। जिसका 3 से 4 लाख रुपए का बिल पेंडिंग है. जिसे निकालने के एवज में सीएमओ राजाराम बरठे ने 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। शकायत मिलने पर आरोपी को आज रंगे हाथों पकड़ा गया ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS