निजी अस्पतालों में लूट : कलेक्टर सख़्त, एक अस्पताल संचालक को भेजा थाने, दो अस्पतालों को तुरंत बंद करने के निर्देश

इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। चारो तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। वहीं कुछ निजी अस्पतालों ने इस आपदा की घड़ी को अवसर समझकर जमकर लूट मचा रखा है। इनके खिलाफ अब प्रशासन ने कड़ा रुख इख़्तियार कर लिया है। इसी क्रम में इंदौर कलेक्टर भी अस्पतालों की लूट को लेकर सख़्त हो गये हैं। कलेक्टर ने अनियमितता की शिकायत के आधार पर 30 अस्पतालों की बैठक बुलाई। इस बैठक में में गलत जानकारी देने वाले एक अस्पताल संचालक को थाने भी भेजा गया है।
कलेक्टर ने मिनेश अस्पताल और साईं अस्पताल को तुरंत बंद करने के निर्देश दिए हैं। वहीं एप्पल अस्पताल से रेमडेसिवीर इंजेक्शन का हिसाब मांगा गया है। जानकारी के मुताबिक पिछले तीन दिन में अस्पताल को 217 रेमडेसीवीर इंजेक्शन दिए गये थे। एप्पल अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही जा रही है। इसके साथ ही एप्पल अस्पताल का मेडिकल स्टोर भी सील किया जायेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS