झाबुआ में 5 लाख की लूट, एक दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

झाबुआ में 5 लाख की लूट, एक दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
X
माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंटों से हुई 5 लाख रुपये की लूट। पढ़िए पूरी खबर-

झाबुआ। माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंटों से 5 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि लगभग एक दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने धारिया (फरसे) की नोक पर लूट की है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और घेराबंदी करने में लगी हुई है।

यह घटना थांदला थाना क्षेत्र के समीप बायपास रिंग रोड की है, जहां माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंटों से 5 लाख रुपये की लूट की गई है। माइक्रो फाइनेंस के कर्मचारी 4 गांव से कलेक्शन करके तीन अलग अलग दो पहिया वाहन पर पेटलावद हेड ऑफिस लौट रहे थे। तभी 6 मोटरसायकलों पर आये लगभग एक दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने धारिया दिखाकर लगभग 5 लाख रुपये की लूट की है।

प्राप्त जानकारी अनुसार बंधन बैंक के कर्मचारी ग्राम मोरझरी, पंचखेरिया, मदरानी के आसपास से कलेक्शन करके पेटलावद की और आ रहे थे। तभी ग्राम रुंडीपाडा के समीप थांदला लिमडी बायपास पर 12 से अधिक अज्ञात बदमाशों ने धारिये की नोक पर कर्मचारियों से लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट की खबर मिलने पर थाना प्रभारी विवेक शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं।

Tags

Next Story