जोरदार धमाके ने लोगो को डराया ,अवैध गैस रीफिलिंग के दौरान कार में आग लगने से हुआ हादसा

हुआ यह कि ग्वालियर के डबरा में शुक्रवार को गैस रीफिलिंग करते हुए एक कार में आग लग गई जिससे जोरदार ब्लास्ट हो गया । गैस रीफिलिंग अवैध रुप से हो रही थी । इन दिनों ग्वालियर में अवैध रुप से गैस रीफीलिंग का धंधा काफी चल रहा है। जो कभी भी किसी बड़े हादसे की वजह बन सकता है। जैसे ही धमाका हुआ वहां आसपास मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। लेकिन इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।
पिछोर रोड स्थित हनुमान मंदिर के सामने हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये धमाका पिछोर रोड स्थित हनुमान मंदिर के सामने जसवंत कुशवाह की दुकान में हुआ है। इस दुकान मे अवैध रूप से वाहनों में एलपीजी गैस भरने का काम होता आ रहा है।
कैसे हुई घटना
हुआ यह कि शुक्रवार को ग्राम गधोटा भितरवार का रहने वाला अनूप अपनी कार में घरेलू सिलेंडर से अवैधरूप से गैस भरवा रहा था, तभी कार में आग लग गई। जैसें ही आग लगी वहां मौजूद लोग दूर भागने लगे। थोड़ी देर में आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगीं और धमाका हो गया। थोड़ी देर में जब आग की लपटें कम हुईं तब लोगों ने आकर पानी डालकर आग को बुझाया। तभी आसपास मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब तक मामले में पुलिस या प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS