mp love jihad case : लव जिहाद का मामला, हिन्दू युवती से जबरन निकाह मामले में आरोपियों की हुई गिरफ्तारियॉं

mp love jihad case : लव जिहाद का मामला, हिन्दू युवती से जबरन निकाह मामले में आरोपियों की हुई गिरफ्तारियॉं
X
मध्यप्रदेश में लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है। आरोपी द्वारा हिन्दू युवती से जबरन निकाह करने और इस मामले में निकाह पढ़ाने के आरोपी मौलाना पर भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।

इंदौर। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में लव जिहाद (love jihad) का एक और मामला (case) सामने आया है। आरोपी द्वारा हिन्दू युवती (girl) से जबरन निकाह (nikah) करने और इस मामले में निकाह पढ़ाने के आरोपी मौलाना पर भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।

मामले में यह जानकारी सामने आई है कि महाराष्ट्र के कोपरगांव की रहने वाली एक युवती की दोस्ती ऑनलाइन माध्यम से इंदौर के रहने वाले एक युवक से हुई थी। आरोपी ने युवती को बिना अपना असली नाम बताये महीनों तक उससे बात करता रहा। इस दौरान आरोपी ने अपने मोहल्ले में हो रहे एक हिन्दू कार्यक्रम में युवती को आमंत्रित करते हुए बुलाया और युवती के साथ जबरन निकाह किया।

हिन्दू संगठन भी सक्रिय

युवती का आरोप है कि आरोपी सयाम कुरैशी ने इंस्टाग्राम पर उससे दोस्ती करते हुए अपने प्रेमजाल में फंसाया। इस दौरान आरोपी ने उसके भिड़ती मोहल्ले में रहने वाली हिंदू युवती से दोस्ती भी आनलाइन करवाई। हिन्दू युवती के सगाई कार्यक्रम शामिल होने के लिए युवती को इंदौर बुलाया गया। इसके बाद आरोपियों ने युवती को पकड कर जबरन निकाह किया।

आरोपियों के जंगुल में फंसी युवती किसी तरह से अपने परिजनों से संपर्क करते हुए मामले की पूरी जानकारी दी। युवती के बताये पते के अनुसार परिजनों ने स्थानीय पुलिस और हिन्दू संगठन को सूचना दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों सयाम, मौलाना शोएब, इमरान शेख, अयाज कुरैशी, छोटू कलीम के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।


Tags

Next Story