लव जिहाद : यूपी में मिली होशंगाबाद की किशोरी, CM शिवराज ने फोन पर दी परिजनों को सूचना

होशंगाबाद। एक सप्ताह पहले होशंगाबाद के फेफरताल से लापता हुई 14 वर्षीय नाबालिग मिल गई है। सूत्रों के मुताबिक नाबालिग यूपी नेपाल की बॉर्डर पर मिली है। यह सूचना देर रात सीएम शिवराज सिंह ने नाबालिग के पिता को मोबाइल पर फोन कर दी। सीएम के फोन आने के बाद नाबालिग के पूरे परिवार की नींद उड़ गई। गांव के लोग भी नाबालिग के घर पहुंच गए हैं। सभी लोग गुमशुदा नाबालिग के आने का रास्ता देख रहे हैं।
एसपी एसएस गौर ने बताया कि देहात थाना क्षेत्र के नाबालिग के लापता होने के मामले में पुलिस टीम ने जांच के बाद नाबालिग को ढूंढ निकाला है।
इससे पहले 22 नबंवर को नाबालिग के गायब होने के बाद इस मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लग रहा था। पीड़ित परिवार के साथ दो दिन पहले हिन्दू संगठनों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था। हिन्दू संगठनों का कहना था कि यह लव जिहाद का मामला है।
हिंदू संगठनों ने इस घटना को लव जिहाद बताया है, हालांकि पुलिस या प्रशासन की ओर से ऐसा कोई अधिकृत बयान नहीं आया है।
फेसबुक पर यूपी के अमरोहा के युवक ने नाबालिग से दोस्ती की और उसे ले गया है। दरअसल फेफरताल की 14 वर्षीय नाबालिग लापता हो गई थी। हिन्दू संगठनों का कहना था की यह लव जिहाद का मामला है। वहीं कोई कार्रवाई न होते देख परिजनों ने सीएम से मुलाकात कर इस मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। बीती रात स्वयं सीएम ने परिजनों ने बच्ची के सकुशल मिलने की जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार नाबालिग को पुलिस ने यूपी बार्डर से बरामद किया गया है। वहीं फेसबुक के जरिए इस मामले में जांच के बाद आरोपी को भी हिरासत में लिया है। हालांकि पुलिस अधिकारी नाबालिग का मामला होने के कारण ज्यादा खुलकर कुछ नहीं बता रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS