7 लाख लेकर प्रेमी नदारद, महिला का आरोप- 'परिजन युवक से मिलने नहीं दे रहे'

7 लाख लेकर प्रेमी नदारद, महिला का आरोप- परिजन युवक से मिलने नहीं दे रहे
X
महिला से शादी करने का वादा किया और पिछले कई सालों से दोनों ने शारीरिक संबंध बनाए। पढ़िए पूरी खबर-

रायसेन। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर सूरजपुर की एक स्टील कारोबारी महिला पिछले एक महीने से रायसेन में है। महिला का आरोप है कि उसके प्रेमी के परिजन दोनों के बीच दीवार बने खड़े हैं। यह मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए गये हैं।

महिला के मुताबिक देवनगर देहगांव थाना क्षेत्र के किशनपुर का निवासी विजय गलगट इस महिला के यहां छत्तीसगढ़ में काम करता था। इसी दौरान इन दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था और पति पत्नी की तरह साथ रहने लगे थे। युवक ने महिला से शादी करने का वादा किया और पिछले कई सालों से दोनों ने शारीरिक संबंध बनाए। फिर युवक कुछ दिनों का बोलकर रायसेन आ गया और वापस नहीं गया। जिसके बाद महिला भी युवक को खोजते हुए यहां पहुंची।

महिला का कहना है कि युवक के घर वाले उसे युवक से मिलने नहीं दे रहे साथ ही उसके साथ मारपीट भी की गई है। महिला का यह भी कहना है कि या तो युवक उसे अपने साथ रखें या फिर युवक के खिलाफ 376 का मामला दर्ज किया जाये। महिला ने कहा कि युवक को उसने 7 लाख रुपए दिए थे। इधर अब पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने संबंधित थाने को एफआईआर करने के निर्देश दिए हैं।

Tags

Next Story