प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान, रिश्ते में लगते थे भाई-बहन

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह में एक प्रेमी युगल ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि युवक और युवती रिश्ते में भाई-बहन लगते थे। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
बनवार-दमोह-बीना रेल सेक्शन के घटेरा एवं गोलापट्टी रेलवे स्टेशन के बीच मे एक युवक-युवती का क्षत विक्षत शव पड़ा मिला। प्राप्त जानकारी अनुसार घटेरा रेलवे स्टेशन के एसएसपी पॉवर हाउस के आगे रेलवे ट्रैक किलोमीटर क्रमांक 1153/39 के समीप रविवार की सुबह करीब 6 बजे एक प्रेमी युगल युवक-युवती ने ट्रेन से कटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना ट्रैकमैन द्वारा आरपीएफ एवं नोहटा थाना में दी। जिसके बाद नोहटा थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान, बनवार चौकी प्रभारी शत्रुघ्न दुबे एवं आरपीएफ एएसआई एसके मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंच कर बारीकी से जांच करते हुए रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत पड़े शव के टुकड़ों को एकत्रित कर पंचनामा कार्यवाही की। पुलिस ने परिजनों को सूचित किया।
परिजनों से मिली जानकारी अनुसार 21 जून को ही मृतक युवक का विवाह हुआ था और विवाह के 6 दिन बाद ही युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। नोहटा थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 7 बजे सूचना मिली थी कि घटेरा रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर एक नवयुवक-युवती का शव पड़ा है। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच कर शवों की शिनाख्त की गई। शवों के पास से मिले मोबाइल, पर्स व अन्य कागजात एवं घटनास्थल के समीप पड़ी मिली बाइक नम्बर MP20 MG3347 के आधार पर शवों की शिनाख्त युवक पुष्पेन्द्र उर्फ राजा पुत्र सुरेंद्र बंसल उम्र 22 वर्ष निवासी थाना तेजगढ़ एवं युवती सोनिया पुत्री बालकदास बंसल उम्र 19 वर्ष निवासी गडरयाउ थाना सिटी कोतवाली के रूप में की गई।
मौके पर ही मृतक-मृतिका के परिजनों को सूचित कर बुलाया गया है। मृतक के भाई ने बताया कि युवक घर से लरगुवा मामा की लड़की की शादी में शामिल होने की कहकर गया था लेकिन वह शादी में नहीं पहुंचा। वहीं मृतिका युवती भी अपने घर से बिना बताए रात में गायब हो हुई थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पिता ने सिटी कोतवाली दमोह में रविवार की सुबह करीब 7 बजे दर्ज कराई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। परिजनों के आने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS