5वीं और 8वीं परीक्षा के पहले दिन 24 लाख ने हल किया पेपर, शहर में 75 हजार से अधिक शमिल

हरिभूमि न्यूज भोपाल:5वीं, 8वीं कक्षाओं की बोर्ड पैटर्न परीक्षा के पहले दिन प्रदेश भर के करीब 12 हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 5 की भाषा विषय और कक्षा 8 के विज्ञान विषयों की परीक्षा हुई। प्रदेश में कहीं से भी किसी प्रकार के अप्रिय प्रसंग की कोई भी रिर्पोट नहीं मिली। इस वर्ष 1 लाख 13 हजार 4 सौ 22 शासकीय, निजी शालाओं और मदरसों के लगभग 24 लाख 73 हजार बच्चे, इन परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं। जिनमें से 427 निजी स्कूलोंं के 18 हजार 3 सौ 20 बच्चों के लिए एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अनुसार पृथक से भाषा विषय के प्रश्न पत्र तैयार किए गए हैं। सुबह 9 से साढे 11 बजे तक आयोजित परीक्षाओं के बाद दोपहर डेढ़ बजे राज्य शिक्षा केंद्र संचालक धनराजू एस ने मैदानी अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक आयोजित कर प्रथम दिवस परीक्षा के निर्विघ्न होने पर संतोष व्यक्त किया। बैठक में सभी जिलों के प्राचार्य डाइट, डीपीसी, एपीसी एकेडमिक और मैदानी अधिकारी सहयोगी उपस्थित थे।
शहर के 201 केंद्रों पर उपस्थिति पूरी:
इस परीक्षा में राजधानी के 72 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा के लिए भोपाल जिले में 201 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन हुई परीक्षा में लगभग शत-प्रतिशत उपस्थिति रही है। इस साल से शासकीय शालाओं के साथ ही निजी स्कूलों और मदरसों के विद्यार्थीभी बोर्ड पैटर्न परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। विगत वर्ष राज्य शिक्षा केंद्र ने केवल सरकारी स्कूलों के कक्षा 5 और 8 के विद्यार्थियों के लिए बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा का आयोजन किया था।
अलग से बनाया पोर्टल:
परीक्षाओं के लिए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा अलग से एक आई.टी. पोर्टल तैयार किया है। जिसके माध्यम से परीक्षा की संचालन व्यवस्थाएं ऑनलाइन की गई हैं। इसी पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों का सत्यापन, परीक्षा केंद्रों का निर्धारण, केंद्राध्यक्षों की मेंपिंग, सामग्री वितरण आदि कार्यों के संपादन के साथ ही परीक्षार्थियों के रोल नंबंर और प्रवेश पत्र जारी करने की सुविधा भी दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS