मध्यप्रदेश : मछली पकड़ने डैम में उतरा युवक, खुद हो गया मगरमच्छ का शिकार

मध्यप्रदेश : मछली पकड़ने डैम में उतरा युवक, खुद हो गया मगरमच्छ का शिकार
X
7 घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव हुआ बरामद, शरीर पर मिले 100 से ज्यादा घाव। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। मछली पकड़ने पानी में उतरे युवक को मगरमच्छ ने मौत के घाट उतार दिया। एक पखवाड़े के अंदर मगरमच्छ के हमले की यह दूसरी घटना है। 7 घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद हो सका। उसके शरीर पर 100 से अधिक घाव मिले हैं। पुलिस के साथ ही वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है।

यह घटना चूना भट्टी थाना क्षेत्र के कलियासोत डैम की है, जहां बुधवार रात को मछली पकड़ने पानी में उतरे युवक को मगरमच्छ गहरे पानी में खींच ले गया। पुलिस के मुताबिक प्रताप पुत्र कृष्णा शाह मूलतः सरगुजा निवासी था। कलियासोत डैम के 13 गेट के पास स्थित एक फार्म हाउस पर चौकीदारी करता था। यह फार्म हाउस सरगुजा महाराज अरुणेश्वर सिंहदेव का बताया जा रहा है। रात करीब 11:30 बजे वह अपने ममेरे भाई संजय के साथ मछली पकड़ने के लिए फार्म हाउस के सामने डैम पर पहुंचा था। अंधेरा होने के कारण प्रताप ने संजय को कमरे से टार्च लाने के लिए भेज दिया। करीब 15 मिनट बाद संजय टार्च लेकर पहुंचा तो प्रताप के कपड़े तो किनारे पर रखे दिखे, लेकिन प्रताप नहीं दिखा। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी।

इस मामले में चूना भट्टी थाना प्रभारी शिवराज सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह 6 बजे से गोताखोर प्रताप की तलाश में जुट गए थे। 9 बजे एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। डैम में बड़ी संख्या में मगरमच्छों की मौजूदगी के कारण बचाव कार्य के दौरान टीम के लोग सुरक्षा की दृष्टि से लगातार गश्त भी करते रहे। आखिर दोपहर 1:30 बजे किनारे से 200 मीटर दूर करीब 30 फीट गहरे पानी में तलहटी से प्रताप का शव बरामद कर लिया गया।

शव की तलाशी में एसडीआएफ की टीम के 25 लोग, होमगार्ड के 20 जवानों के अलावा नगर निगम के गोताखोर शामिल हुए। टीआई के मुताबिक प्रताप के शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है।

Tags

Next Story