Madhya Pradesh : इंदौर में दो मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इंदौर के विजय नगर ( Vijay Nagar) इलाके में शनिवार की सुबह देर रात एक दो मंजिला इमारत में आग (building fire) लगने से कोहराम मच गया। दिल दहला देने वाले इस हादसे में 7 लोगों की जलकर मौत हो गई है। यह बिल्डिंग स्वर्ण बाग कॉलोनी में स्थित है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) के साथ विजय नगर थाना पुलिस ( Vijay Nagar Police Station) मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना सुबह चार से पांच बजे के बीच की बताई जा रही है। वही पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए अस्पताल भेज दिए है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आग में जलकर जिन लोगों की मौत हुई है, वे इसी बिल्डिंग में किराए पर रहते थे।
मध्य प्रदेश: इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में एक दो मंजिला मकान में आग लगने का मामला सामने आया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2022
एक अधिकारी ने बताया, "इधर 15-16 लोग फंसे होने की आशंका है। अभी तक कुल 5 शवों को निकाला गया है। आग मीटर से लगने की आशंका जताई जा रही है।" pic.twitter.com/24hPPDinzh
इनमें से कुछ लोग पढ़ाई करते थे और कुछ लोग नौकरी करते थे। हादसे को लेकर यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि शॉर्ट सर्किट (short circuit) से पहले पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में आग लगी और फिर धीरे-धीरे पूरे घर में फैल गई। उसकी लपटों ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि किसी को भी संभलने और समझने का मौका ही नहीं मिला। जब तक लोग कुछ समझ पाते, कोई जिंदा जलकर और कुछ दम घुटने से मौत हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS