मध्यप्रदेश अकादमी के राजू, आसुप्रीत और अर्जुन सिंह ने दिलाया मप्र को पहला पदक

मध्यप्रदेश अकादमी के राजू, आसुप्रीत और अर्जुन सिंह ने दिलाया मप्र को पहला पदक
X
राजधानी की बिशनखेड़ी स्थित मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के राजूए अर्जुन सिंह और आसुप्रीत ने शानदार प्रदर्शन कर जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में प्रदेश को रजत पदक दिलाया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रीलिमिनरी शो जंपिंग के इवेंट संपन्न हुए।

भोपाल। राजधानी की बिशनखेड़ी स्थित मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के राजूए अर्जुन सिंह और आसुप्रीत ने शानदार प्रदर्शन कर जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में प्रदेश को रजत पदक दिलाया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रीलिमिनरी शो जंपिंग के इवेंट संपन्न हुए। इस इवेंट में वीईए मेयो कालेज के कार्तिकेय खोकरए अजय सिंहए शशि शर्मा व मनीष कुमार ने स्वर्ण पदक जीता। एमएईईआईआरएस की टीम ने रजत पदक जीता। सीनियर प्रीलिमिनरी शो जंपिंग इवेंट के व्यक्तिगत इवेंट में ईआईआरएस के आशीष लिमेय ने मसाज मी घोडे" पर सवारी कर स्वर्ण पदक जीता।

यूआरबी के अफ्फान अहमद ने शोमैन की सवारी कर रजत व एमईए के अभिषेक चोपड़ा ने पाचो के साथ तीसरा व जिप्पी इक्वेस्ट्रियन अकादमी ने चौथा स्थान हासिल किया। सोमवार से जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता प्रारंभ हुई थी। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में 16 राज्यों के 249 घोड़े और 200 राइडर्स इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे है। खेल मंत्री ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसलाखेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने सुबह घुड़सवारी अकादमी पहुंचकर देशभर से आए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

उन्होंने खिलाड़ियों चर्चा कर अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। खेल मंत्री ने कुछ समय खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखा और उनका उत्साहवर्धन भी किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं। खेल संचालक रविकुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता का शानदार आयोजन हो रहा है। मंगलवार को संयुक्त संचालक बालू सिंह यादवए विकास खराडकर व संजीव गुप्ता भी मौजूद थे। घुड़सवारी अकादमी के मुख्य कोच कैप्टन भगीरथए राष्ट्रीय घुड़सवारी महासंघ के पदाधिकारी एवं अन्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Tags

Next Story