मध्यप्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस का नारा - बिकाऊ नहीं टिकाऊ चाहिए, फिर से कमलनाथ सरकार चाहिए

मध्यप्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस का नारा - बिकाऊ नहीं टिकाऊ चाहिए, फिर से कमलनाथ सरकार चाहिए
X
कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा है कि उपचुनाव के दौरान कांग्रेस का नारा होगा - बिकाऊ नहीं टिकाऊ चाहिए, फिर से कमलनाथ सरकार चाहिए।

मध्यप्रदेश में जल्दी ही उपचुनाव होने वाले हैं। ये चुनाव 27 सीटों के लिए लड़े जाएंगे। इसके लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस ने नया नारा तैयार किया। कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा है कि उपचुनाव के दौरान कांग्रेस का नारा होगा - बिकाऊ नहीं टिकाऊ चाहिए, फिर से कमलनाथ सरकार चाहिए।

बिक गए 22 विधायक

पीसी शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिराने के क्रम में कांग्रेस के 22 विधायक बिक गए। इससे मध्यप्रदेश के विकास की रफ्तार थम गई। उन्होंने कहा कि आज ऐसा हाल है कि शिवराज सिंह चौहान के साथ पूरी सरकार कोरोना से परेशान है। इससे प्रदेश की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बिकाऊ नहीं, टिकाऊ चाहिए

उन्होंने कहा कि इस बार उपचुनाव के लिए जनता से हमारी अपील है कि वो टिकाऊ नेता चुने, जो प्रदेश की सेवा के लिए तत्परता से काम करे। उन्होंने कहा कि हमने इस बार अपना नारा भी रखा है - बिकाऊ नहीं टिकाऊ चाहिए, फिर से कमलनाथ सरकार चाहिए। उन्होंने कहा कि इसी नारे के साथ हमने अपना मास्क भी लॉन्च किया है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छोड़ी थी कांग्रेस

बता दें कि मार्च में ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कांग्रेस के 22 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने बीजेपी पार्टी ज्वाइन कर ली थी, जिससे कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिर गई थी।

Tags

Next Story