विधानसभा चुनाव को लेकर होगी मध्यप्रदेश बीजेपी की सबसे बड़ी बैठक, दिल्ली से आ रहे नेता

विधानसभा चुनाव को लेकर होगी मध्यप्रदेश बीजेपी की सबसे बड़ी बैठक, दिल्ली से आ रहे नेता
X
मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में अब कुछ ही महीनों का वक्त बचा हुआ हैं। चुनाव को लेकर बीजेपी ने अब लोगों तक सरकार की योजनाएं और अपनी बात पहुंचाने के लिए एक बड़ा मास्टर प्लान तैयार किया है। जिसके तहत बीजेपी सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचेगी और अपनी बात रखेगी।

MP BJP Meeting : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में अब कुछ ही महीनों का वक्त बचा हुआ हैं। चुनाव को लेकर बीजेपी ने अब लोगों तक सरकार की योजनाएं और अपनी बात पहुंचाने के लिए एक बड़ा मास्टर प्लान तैयार किया है। जिसके तहत बीजेपी सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचेगी और अपनी बात रखेगी।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश बीजेपी भोपाल कार्यालय में आईटी सेल और सोशल मीडिया विभाग की एक बड़ी बैठक करने जा रही है। इस बैठक में बीजेपी सोशल मीडिया विभाग के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय, मुख्यमंत्री शिवराज ंिसंह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव शामिल हो रहे है।

बैठक में कार्याकर्ताओं सिखाएंगे गुर

आयोजित होने जा रही बैठक में विधानसभा स्तर तक के कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया विभाग प्रजेंटेशन के माध्यम से बताएंगे की कैसे उन्हें सरकार की बात और उनकी योजनाओं को पहुंचाना है। साथ ही सोशल मीडिया द्वारा बनाए गए क्रिएशन को लोगों तक कैसे भेजा जाए।

बैइक को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि आईटी सोशल मीडिया की बैठक में संभाग, जिला और विधानसभा स्तर के कार्यकर्ता शामिल हो रहे है। यह बैठक आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए की जा रही है। बैठक में रणनीतिक तैयार कर लोगों तक पहुंचना हमारी कोशिश है। उन्होंने यह भी बताया कि मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर 30 मई से 30 जून तक एक बड़ा अभियान भी चलाया जाएगा।

Tags

Next Story