मध्यप्रदेश भाजपा में उठापठक, भाजपा कर्यालय में मंत्री सांसदों का आना शुरू

MP BJP Meeting : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी काफी चिंतित दिखाई दे रही है। भाजपा का चुनावों से पहले उम्मीदवारोें की पहली सूची जारी करना तो वही अन्य प्रदेशों के विधायकों का हर विधानसभा पर डेरा डालना और चुनावों के कुछ ही महीनों पहले मंत्रिमंडल का विस्तार करना साफ तौर पर भाजपा के लिए चिंता का विषय के तौर पर देखा जा रहा है।
मध्यप्रदेश में बीते दिनों से केंन्द्रीय नेताओं का जमावड़ा भी देखा जा रहा है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी लगातार प्रदेश का दौरा कर चुनावों की समीक्षा कर रहे है, पार्टी में बैठकों का दौर भी जारी है। इसी कड़ी में आज यानि 27 अगस्त रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में एक बड़ी बैठक बुलाई गई है। बैठक में प्रदेश सरकार के मंत्री और सांसदों को बुलाया गया है।
पार्टी की इस बैठक में शामिल होेने के लिए संसदों और मंत्रियों का आना शुरू हो गया है। वही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा भी प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंच चुके है। बताया जा रहा है कि बैठक के लिए खबर लिखे जाने तक सतना सांसद गणेश सिंह, मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता, मंत्री रामखेलावन पटेल, मंत्री भूपेंद्र सिंह प्रदेश कार्यालय पहुंचे है।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि बीजेपी की इस अहम बैठक में सरकार के मंत्री और सांसदों को अपने अपने क्षेत्रों के नाराज नेताओं को चुनाव से पहले साधने और बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों की स्थिति से निपटने के लिए कहा जाएगा। इसके अलावा प्रदेश में निकलने वाली यात्राओं को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS