मध्यप्रदेश: बेटे के कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए एक व्यक्ति ने साइकिल से की 85 किमी की यात्रा, कहा - हमारे पास नहीं था कोई और विकल्प

मध्यप्रदेश: बेटे के कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए एक व्यक्ति ने साइकिल से की 85 किमी की यात्रा, कहा - हमारे पास नहीं था कोई और विकल्प
X
मध्यप्रदेश के धार जिले के एक व्यक्ति ने अपने बेटे के 10वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए साइकिल से 85 किमी की यात्रा तय की। उसने कहा कि उसके पास इसके सिवा कोई और विकल्प मौजूद नहीं था।

मध्यप्रदेश के धार जिले के एक व्यक्ति ने अपने बेटे के 10वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए साइकिल से 85 किमी की यात्रा तय की। उसने कहा कि वो अपने बेटे को शिक्षित करना चाहता है और उसके पास इसके सिवा कोई और विकल्प मौजूद नहीं था। इस मामले में धार के जिला अधिकारी ने भी अपनी सफाई दी है।

आशीष ने कहा - मुझे अफसर बनना है

धार जिले के व्यक्ति ने अपने बेटे के परीक्षा के लिए साइकिल से 85 किमी की यात्रा तय की। बेटे आशीष ने कहा कि बसें नहीं चल रही है, इसलिए हमें साइकिल से आना पड़ा। उसने कहा कि वो एक अफसर बनना चाहता है।

व्यक्ति ने कहा कि हमने कई कठिनाईयां उठाई और हमारे पास इसके सिवा कोई और विकल्प नहीं था। उसने कहा कि मैंने ऐसा इसलिए किया कि मेरा बेटा शिक्षित हो सके। मैंने कई स्थानों पर मजदूरी करके पैसे जमा किए और उसको फॉर्म भरने में मदद की। हमने अपनी यात्रा 17 अगस्त को शुरू की थी। साथ ही हमने अपने साथ खाना भी काफी कम मात्रा में रखा था जो हमने रास्ते में खाया।

धार जिला अधिकारी ने दी सफाई

धार जिलाधिकारी ने सफाई देते हुए कहा कि ये काफी अच्छा है कि वो अपने बेटे को शिक्षित करना चाहते हैं। हालांकि उनको इसकी सूचना हमें पहले देनी चाहिए थी। इसके लिए हम बेहतर प्रबंध कर सकते थे। राज्य सरकार में कई ऐसी योजनाएं हैं जिसका फायदा उसे मिल सकता था।


Tags

Next Story