Madhya Pradesh: बिशप पीसी सिंह के आवास पर EOW की रेड, बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ ईओडब्ल्यू की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी सिलसिले में गुरुवार को जबलपुर में ईओडब्ल्यू की टीम ने द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया (The Board of Education Church of North India) के अध्यक्ष बिशप पीसी सिंह के आवास व कार्यालय पर छापेमारी की। ईओडब्ल्यू (EOW) की इस कार्रवाई में बिशप के पास से भारी मात्रा में भारतीय और विदेशी करेंसी बरामद हुई है. यह गिनने के लिए कि ईओडब्ल्यू को मशीन मंगानी पड़ी।
बिशप द्वारा कार्यालय में रहते हुए छात्रों की फीस के गबन के मामले में यह कार्रवाई की गयी है। जांच के दौरान करोड़ों की हेराफेरी के दस्तावेज मिले हैं। इस कार्रवाई के बाद पूरे बोर्ड में हड़कंप मच गया है। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) को बिशप पीसी सिंह के खिलाफ शिकायत मिली थी। आरोप थे कि बिशप पीसी सिंह ने जाली दस्तावेजों के आधार पर मूल सोसायटी का नाम बदलकर इसके अध्यक्ष बनकर पद का दुरुपयोग किया हैं।
सोसायटी के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में प्राप्त होने वाले छात्रों की फीस की राशि का उपयोग धार्मिक संस्थान चलाने और अपने स्वयं के उपयोग के लिए किया जाता था। इन आरोपों की जांच पुलिस उपाधीक्षक मंजीत सिंह ने की। जिसके बाद टीम ने जबलपुर के नेपियर टाउन स्थित आवास व कार्यालय में छापेमारी की हैं। ईओडब्ल्यू (EOW) की जांच में पता चला हैं कि वर्ष 2004-05 से वर्ष 2011-12 के बीच शैक्षणिक संस्थानों से करीब दो करोड़ सत्तर लाख रुपये की राशि धार्मिक संस्थानों को हस्तांतरित कर इसका दुरुपयोग किया है।
इस राशि का उपयोग अपने लिए भी करने के साक्ष्य भी मिले। जांच में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी बिशप पीसी सिंह, बीएस सोलंकी, तत्कालीन सहायक रजिस्ट्रार फर्म एवं संस्थान जबलपुर के खिलाफ धारा 406, 420, 468, 471, 120बी के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक विशाखा तिवारी कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS