MP: सीनियर क्‍लर्क को कभी मिलती थी 4 हजार सैलरी... EOW ने छापा मारा तो मिले नोटों से भरे ब्रीफकेस

MP: सीनियर क्‍लर्क को कभी मिलती थी 4 हजार सैलरी... EOW ने छापा मारा तो मिले नोटों से भरे ब्रीफकेस
X
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के बैरागढ़ इलाके में ईओडब्ल्यू (Economic Offenses Wing) ने बड़ी रेड (raid) की कार्रवाई की है।

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के बैरागढ़ इलाके में ईओडब्ल्यू (Economic Offenses Wing) ने बड़ी रेड (raid) की कार्रवाई की है। जहां सतपुड़ा भवन के चिकित्सा शिक्षा विभाग (Medical Education Department) में पदस्थ उच्च पदस्थ लिपिक हीरो केसवानी की आय से अधिक संपत्ति की शिकायत ईओडब्ल्यू को लगातार मिल रही थी।

इसके बाद ईओडब्ल्यू (EOW) ने शिकायत का सत्यापन किया और फिर बुधवार की तड़के बैरागढ़ के मिनी मार्किट स्थित हीरो केसवानी के घर पर छापा मारा। इस दौरान ईओडब्ल्यू के करीब एक दर्जन अधिकारी हीरो केसवानी के घर पहुंचे और कार्रवाई को अंजाम दिया। दरअसल, बैरागढ़ इलाके में मिनी मार्केट रोड स्थित एक सरकारी कर्मचारी के घर ईओडब्ल्यू ने छापेमारी की।

वहीं जैसे ही हीरो केसवानी को पता चला कि कार्रवाई करने के लिए ईओडब्ल्यू पहुंच गया है। यह देखकर हीरो केसवानी की तबीयत तुरंत बिगड़ गई, जिसके बाद हीरो केसवानी को इलाज के लिए बैरागढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उसने फिनायल पी लिया था। आननफानन में उसे हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में भर्ती करवाया गया।

तबीयत खराब होने के कारण उससे पूछताछ नहीं हो पाई हैं। हालांकि केसवानी को अस्पताल में भर्ती करवाकर ईओडब्ल्यू (EOW) की टीम ने अपनी कार्रवाई जारी रखी और अब उसके ठिकाने से संपत्ति के कागजात और भारी मात्रा में कैश इसके अलावा सोना-चांदी को भी बरमाद किया गया हैं। दरअसल, ईओडब्ल्यू को लंबे समय से क्लर्क हीरो केसवानी के खिलाफ करप्शन की शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने बैरागढ़ में रहने वाले चिकित्सा शिक्षा विभाग (Medical Education Department) के क्लर्क के घर तड़के छापा मारा है।

Tags

Next Story