MP: मुरैना में पटाखों के गोदाम में ब्लास्ट, ध्वस्त हुई पूरी इमारत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Muraina) में गुरूवार को एक पटाखा गोदाम में विस्फोट (Explosion in Firecracker Godown) हो गया हैं। विस्फोट इतना जोरदार था कि इससे पूरा मकान ध्वस्त (House Demolished) हो गया हैं। बताया जा रहा है कि इस मलबे में कई लोग दब गए है। जिसमें बच्चे, महिलाएं और पुरुष भी शामिल है।
वही आशंका जताई जा रही है कि मलबे के नीचे दबे कई लोगों की मौत हो चुकी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Madhya Pradesh Police) और प्रशासन मौके पर पहुंच गया और बचाव कार्य में जुट गया हैं। जानकारी के अनुसार बानमोर नगर के जैतपुर रोड स्थित गोदाम में विस्फोट होते ही अफरा-तफरी मच गई।
Morena, MP | Explosion in an illegal firecracker factory in the Banmore Police Station area killed 3. One is missing, 7 have also been injured. People also suspected to be buried under debris: IG Chambal range, Rakesh Chawla pic.twitter.com/YkBoz7djQF
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 20, 2022
स्थानीय लोगों के मुताबिक अचानक पठाखों के गोदाम में जोरदार धमाका हुआ और इसके बाद देखते ही देखते पूरी इमारत भरभराकर गिर गई। गोदाम के मालिक बनमौर निवासी व्यवसायी निर्मल जैन हैं। वह इस घर में किराएदार भी रह चुके हैं। पुलिस और प्रशासन की टीम स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में पटाखों के गोदाम के अलावा किराएदार भी रहते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS