नक्सलियों से निपटने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने तैयार किया प्रस्ताव, कैबिनेट से मंजूरी के बाद होगा अमल

भोपाल। मध्यप्रदेश के नक्लस प्रभावित जिलों में नक्सलियों से निबटने के लिए प्रदेश के गृह विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर सरकार के पास भेजा है। केबिनेट की मुहर के बाद इस पर अमल किया जाएगा। यह जानकारी प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी। मिश्रा ने कहा कि फिलहाल प्रस्ताव विभाग के पास विचाराधीन है। जिसको जल्द ही कैबिनेट में भेजे जाने की संभावना है। इसके तहत सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बालाघाट, मंडला, डिंडोरी में विशेष सहयोगी दस्ता तैयार किया जाएगा। प्रस्ताव के मुताबिक विशेष सहयोगी दस्ता में 5 वर्ष के लिए नियुक्तियां दी जाएगी। उन्हें 25000 रूपए प्रति माह वेतन उपलब्ध कराए जाएंगे। बालाघाट में 80 मंडला में 30 और डिंडोरी में 40 नीतियों का प्रस्ताव गृह विभाग की तरफ से कैबिनेट को भेजा जा रहा है।
तैयार होगी आदिवासी युवा ब्रिगेड
दरअसल प्रदेश सरकार ने नक्सलियों से निपटने आदिवासी युवा ब्रिगेड तैयार करने की योजना बनाई है। इसमें 500 आदिवासी युवाओं को शामिल किया जाएग। मिश्रा ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से यहां आए दिन बड़ी घटनाएं होती रहती है। यह बड़ा गंभीर मामला है। इसके लिए विशेष सहयोगी दस्ता तैयार किया जायेगा और बेहतर पुलिसिंग सेवा के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों पर पकड़ मजबूत की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS