बीमार पशुओं के इलाज पर ध्यान देगी मध्यप्रदेश सरकार, जानिए केबिनेट की बैठक में लिया क्या निर्णय

बीमार पशुओं के इलाज पर ध्यान देगी मध्यप्रदेश सरकार, जानिए केबिनेट की बैठक में लिया क्या निर्णय
X
मध्यप्रदेश सरकार ने बीमार पशुओं के इलाज के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया है कि बीमार पशुओं के इलाज के उद्देश्य से पशु चिकित्सा ईकाई योजना लागू की जाएगी। इसके तहत प्रदेश में पशुओं के उपचार के लिए मोबाइल वाहन चलेगा। बैठक में और भी कई निर्णय लिए गए।

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने बीमार पशुओं के इलाज के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया है कि बीमार पशुओं के इलाज के उद्देश्य से पशु चिकित्सा ईकाई योजना लागू की जाएगी। इसके तहत प्रदेश में पशुओं के उपचार के लिए मोबाइल वाहन चलेगा। बैठक में और भी कई निर्णय लिए गए। बैठक में सरकारी कर्मचारियों के लिए 11 फीसदी डीए देने पर भी मुहर लगाई गई। मुख्यमंत्री चौहान ने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी।

राम वन गमन पथ को देखेगा संस्कृति विभाग

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक मंगलवार की सुबह विधानसभा में बुलाई गई थी। विधानसभा में इस समय बजट सत्र चल रहा है। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि राम वन गमन पथ योजनाओं को अब संस्कृति विभाग देखेगा।


Tags

Next Story