कौन है? PM मोदी पर विवादित बयान देने वाले राजा पटेरिया, नरोत्तम मिश्रा ने दिए ये आदेश, गरमाई सियासत

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता राजा पटेरिया (Congress leader Raja Pateria) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी (PM Modi) की हत्या के लिए तत्पर रहने की नसीहत दी है। जिसके बाद अब राज्य की राजनीति गरमा गई है। इसके बाद राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैंने पटरिया जी के बयान सुने, उनसे स्पष्ट है कि यह महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है, यह इटली की कांग्रेस है और इटली की मानसिकता मुसोलिनी की है। स्वरा भास्कर, कन्हैया कुमार, सुशांत राहुल गांधी की यात्रा में जा रहे हैं, मैं एसपी को तुरंत एफआईआर कराने का निर्देश दे रहा हूं। बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता राजा पटेरिया ने एक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की बात कही।
पन्ना में हुई इस सभा में पटेरिया ने कहा कि 'लोकतंत्र को बचाना है तो मोदी की हत्या को तत्पर रहो। हत्या का मतलब हराना है। इस पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पटेरिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज (Fir Registration) करने के निर्देश दिए हैं। वहीं प्रधानमंत्री की हत्या के विवादित बयान पर उठे विवाद के बाद कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटरिया ने भी सफाई देते हुए कहा है कि 'मैं गांधी का अनुयायी हूं, तो हत्या की बात नहीं करूंगा, मेरा बयान गलत तरीके से पेश किया गया है। मैंने प्रधानमंत्री मोदी को राजनीतिक क्षेत्र में हराने की बात कही है।
कौन है राजा पटेरिया
बता दें कि राजा पटेरिया मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र से आते हैं, वे दिग्विजय की कांग्रेस सरकार में 1998 से 2003 तक उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री रह चुके है. वर्तमान में वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हैं। वह समय-समय पर विधानसभा प्रत्याशी के लिए दावेदारी भी करते रहते हैं। चुनाव के समय वे कांग्रेस की जनसभाओं में बतौर स्पीकर हिस्सा लेते हैं। इससे पहले भी वह अपने कई बयानों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS