मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम ने कहा- हमेशा हिन्दू विरोधी रहा है गांधी परिवार, जानिए और क्या बोले

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम ने कहा- हमेशा हिन्दू विरोधी रहा है गांधी परिवार, जानिए और क्या बोले
X
गृह एवं जेल मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि गांधी परिवार हमेशा से ही हिन्दू विरोधी रहा है।एम एफ हुसैन द्वारा देवियों की आपत्ति जनक फोटो बनाई गई थी जिसे प्रियंका गांधी ने बिकवाई रही है। अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए गॄहमंत्री डा. मिश्रा ने कहा कि ईडी अपनी जांच करेगी लेकिन गांधी परिवार द्वारा हमेशा से ही हिन्दू विरोधी गतिविधियों को बढावा दिया है।

भोपाल। गृह एवं जेल मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि गांधी परिवार हमेशा से ही हिन्दू विरोधी रहा है।एम एफ हुसैन द्वारा देवियों की आपत्ति जनक फोटो बनाई गई थी जिसे प्रियंका गांधी ने बिकवाई रही है। अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए गॄहमंत्री डा. मिश्रा ने कहा कि ईडी अपनी जांच करेगी लेकिन गांधी परिवार द्वारा हमेशा से ही हिन्दू विरोधी गतिविधियों को बढावा दिया है।

कमलनाथ को पीके पर भरोसा नहीं

प्रशांत किशोर के सवाल पर मिश्रा ने कहा कि पूरा गांधी परिवार पीके की बैसाखी पर आना चाहता है लेकिन कमलनाथ ऐसे नेता है जिन्हें पीके पर भरोसा नहीं है। कोरोना स॔क्रमण के फिर से पैर फैलाने के सवाल पर डा मिश्रा ने कहा कि सरकार की चौकस नजर है। प्रदेश मे फिलहाल नियंत्रण की स्थिति है। उन्होंने बताया कि 24 जांच में 4 नए मामले सामने आये है, जबकि 3 लोग ठीक हुए है। एक्टिव 70 केस है,इनमे तीन पुलिस कर्मी भी शामिल है। प्रदेश की रिकवरी दर 98.7 है। सैंपल 6 हज़ार लिए गए है । हिन्दू संगठनों द्वारा मुस्लिमों की दुकानों का बहिष्कार करने के मामले पर गृह मंत्री ने कहा किसको किससे क्या खरीदना है यह निजी मामला है फिर भी मैं जानकारी लेता हूं। उन्होंने लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध के सवाल पर कहा 24 घण्टे अखंड रामायण पढ़ते आये है लेकिन यह ध्यान दिया जाए किसी को परेशानी न हो।

Tags

Next Story