मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम ने कहा- राजभवन नहीं भेजा गया पंचायत-निकाय चुनाव से संबंधित कोई अध्यादेश- देखें वीडियो

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम ने कहा- राजभवन नहीं भेजा गया पंचायत-निकाय चुनाव से संबंधित कोई अध्यादेश- देखें वीडियो
X
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया है कि नगरीय निकायों और पंचायत चुनावों से संबंधित कोई भी अध्यादेश सरकार की ओर से अब तक राजभवन नहीं भेजा गया है। बता दें, कल से ही खबरें चल रहीं थीं कि लंबे विचार विमर्श के बाद प्रदेश सरकार ने महापौरों, अध्यक्षों के निर्वाचन सीधे कराने से संबंधित अध्यादेश फिर राजभवन भेज दिया है।

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया है कि नगरीय निकायों और पंचायत चुनावों से संबंधित कोई भी अध्यादेश सरकार की ओर से अब तक राजभवन नहीं भेजा गया है। बता दें, कल से ही खबरें चल रहीं थीं कि लंबे विचार विमर्श के बाद प्रदेश सरकार ने महापौरों, अध्यक्षों के निर्वाचन सीधे जनता से कराने से संबंधित अध्यादेश फिर राजभवन भेज दिया है। इसके आज ही मंजूर किए जाने की अटकलें लगाई जा रही थींं लेकिन नरोत्तम के बयान के बाद यह मामला फिर जहां का तहां अटक गया है।



सरकार ने वापस बुला लिया था अध्यादेश

प्रदेश सरकार ने पहले पार्षदों के जरिए महापौरों एवं अध्यक्षों का निर्वाचन कराने का निर्णय लिया था। इसके बाद एक अध्यादेश राज्यपाल के भेज कर इनके चुनाव सीधे जनता से कराने का निर्णय लिया गया था। अचानक सरकार ने यह अध्यादेश वापस बुला लिया था। कल फिर खबर चली की सरकार ने एक बार फिर अध्यादेश राजभवन भेजा है लेकिन नरोत्तम मिश्रा ने ऐसी सभी अटकलों पर विराम लगा दिया।


Tags

Next Story