मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम ने कहा- रियल लाइफ पर असर डालती है रील लाइफ, सेंसर बोर्ड के निर्णय का किया स्वागत

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम ने कहा- रियल लाइफ पर असर डालती है रील लाइफ, सेंसर बोर्ड के निर्णय का किया स्वागत
X
गृह मंत्री ने कहा है कि रील लाइफ , रियल लाइफ पर भी असर डालती है। फिल्म मेकर्स को निर्माण के समय इस बात को हमेशा ही ध्यान रखना चाहिए। मिश्रा ने फिल्म पठान के कुछ दृश्यों पर सेंसर बोर्ड के कैंची चलाने के फैसले का स्वागत किया है। शाहरुख खान की फ़िल्म पठान के गाने बेशर्म रंग में अब आपत्तिजनक लिबास नही दिखाई देगा।इसके अलावा भी कई बदलाव फ़िल्म में देखने को मिलेंगे।

भोपाल। गृह मंत्री ने कहा है कि रील लाइफ , रियल लाइफ पर भी असर डालती है। फिल्म मेकर्स को निर्माण के समय इस बात को हमेशा ही ध्यान रखना चाहिए। मिश्रा ने फिल्म पठान के कुछ दृश्यों पर सेंसर बोर्ड के कैंची चलाने के फैसले का स्वागत किया है। शाहरुख खान की फ़िल्म पठान के गाने बेशर्म रंग में अब आपत्तिजनक लिबास नही दिखाई देगा।इसके अलावा भी कई बदलाव फ़िल्म में देखने को मिलेंगे।

मिश्रा ने आलोचना के साथ दी थी चेतावनी

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा है कि सेंसर बोर्ड का निर्णय स्वागत योग्य और सराहनीय है। उन्होंने पहले ही कहा था कि यह दूषित मानसिकता से बहुसंख्यक वर्ग की भावनाओं को आहत करने का एक कुत्सित प्रयास है। फिल्म निर्माताओं , निर्देशकों और कलाकारों सभी को आमजन की भावनाओं का विशेष ध्यान रखने को कहा था। इस बात की चेतावनी भी दी थी कि अगर आपत्तिजनक दृश्य नही हटाए गए तो फ़िल्म को मध्यप्रदेश में रिलीज करने पर विचार किया जाएगा।

देश मे भारी विरोध को देखते हुए फ़िल्म सेंसर बोर्ड सक्रिय हुआ। गुरुवार को इस फिल्म के कुछ सीन और गाने में बदलाव करने के सुझाव दिए । सेंसर बोर्ड के चेयरपर्सन प्रसून जोशी ने 'पठान' के मेकर्स को फिल्म को रिलीज करने से पहले कुछ सीन और गाने में बदलाव कर, इसका रिवाइज्ड वर्डन सेंसर बोर्ड में सबमिट करने को कहा है।


Tags

Next Story