गृह मंत्री नरोत्तम ने दी जोमैटो कंपनी को चेतावनी, जान जाेखिम में डालने की अनुमति किसी को नहीं, जानिए क्या है वजह

गृह मंत्री नरोत्तम ने दी जोमैटो कंपनी को चेतावनी, जान जाेखिम में डालने की अनुमति किसी को नहीं, जानिए क्या है वजह
X
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जोमैटो कंपनी के उस निर्णय को कर्मचारियों व जनता की जान जोखिम में डालने वाला माना है जिसमें कंपनी दस मिनट के अंदर खाद्य सामग्री ग्राहक के पास पहुंचाने का एलान किया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कंपनी को यह निर्णय तत्काल वापस लेना चाहिए वर्ना किसी भी दुर्घटना की जवाबदारी कंपनी की होगी और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जोमैटो कंपनी के उस निर्णय को कर्मचारियों व जनता की जान जोखिम में डालने वाला माना है जिसमें कंपनी ने दस मिनट के अंदर खाद्य सामग्री ग्राहक के पास पहुंचाने का एलान किया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कंपनी को यह निर्णय तत्काल वापस लेना चाहिए वर्ना किसी भी दुर्घटना की जवाबदारी कंपनी की होगी और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कंपनी की योजना घातक, अव्यवहारिक

गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा है कि जौमेटो कंपनी ने 10 मिनिट में फ़ूड डिलेवरी की जो योजना बनाई है, वह आम जनता व खुद उसके कर्मचारियों के लिए भी घातक है। कर्मचारी तय समय मे फ़ूड डिलेवरी करने के लिए जान जोखिम में डालकर अपना वाहन दौड़ाएंगे क्योंकि व्यस्त समय मे इतने कम समय मे नियत स्थान पर पहुचना सम्भव नहीं होगा। कर्मचारियों के इस तरह वाहन दौड़ाने से ट्रैफिक रूल का उलंघन तो होगा ही, आमजनता व खुद कर्मचारी की जान जोखिम में बनी रहेगी। डॉ मिश्रा ने कहा कि इस तरह के जोखिम की अनुमति नही दी जा सकती है इसलिए मेरा जोमैटो कंपनी से निवेदन है कि वह यह योजना वापस ले ले। नही लेने पर किसी भी घटना दुर्घटना पर कंपनी के खिलाफ सीधी कार्यवाही की जाएगी।

Tags

Next Story