मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम के डीजीपी को निर्देश, तिरंगे के अपमान पर अमेजन के खिलाफ दर्ज करें एफआईआर

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम के डीजीपी को निर्देश, तिरंगे के अपमान पर  अमेजन के खिलाफ दर्ज करें एफआईआर
X
विदेशी आनलाइन सेलिंग कंपनी अमेजन द्वारा रिपब्लिक सेल के दौरान जूतों पर तिरंगा लगाकर बेंचने के मामले में मप्र के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा द्वारा नाराजगी जताई गई है। मामला संज्ञान में आने के बाद गृहमंत्री डॉ मिश्रा ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को अमेजन कंपनी के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद कंपनी के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज भी कर ली गई है।

भोपाल। विदेशी आनलाइन सेलिंग कंपनी अमेजन द्वारा रिपब्लिक सेल के दौरान जूतों पर तिरंगा लगाकर बेंचने के मामले में मप्र के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा द्वारा नाराजगी जताई गई है। मामला संज्ञान में आने के बाद गृहमंत्री डॉ मिश्रा ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को अमेजन कंपनी के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

तिरंगा लगाकर जूता बेचने का मामला

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आनलाइन सेल कंपनियों द्वारा ग्राहकों को कई तरह के आफर दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अमेजन कंपनी द्वारा रिपब्लिक सेल के दौरान बिक्री किए जाने वाले जूतों पर भी तिरंगा लगाकर बेंचने का मामला सामने आया है। इसको लेकर मप्र सहित देशभर में नागरिकों द्वारा नाराजगी जताई जा रही है। यह मामला संज्ञान में आने के बाद मप्र के गृहमंत्री डॉ मिश्रा ने भी मप्र के डीजीपी को निर्देश दिया है कि अमेजन के मालिक पर एफआईआर दर्ज करें। डॉ मिश्रा ने कहा कि मप्र में तिरंगे का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा। एक अन्य मामले में सागर जिले में दलित दूल्हे के घोड़ी चढ़ने पर पिटाई किए जाने पर प्रतिक्रिया में डॉ मिश्रा ने कहा कि- इस पूरे मामले में कार्यवाही की गई है। एहतियात के तौर पर पुलिस बल भी वहां पर तैनात किया गया है। निर्देश के बाद कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज भी कर ली गई है।

Tags

Next Story