कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष पद से दिया इस्तीफा, डॉ. गोविंद सिंह संभालेंगे कुर्सी

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे के तत्काल बाद कांग्रेस हाईकमान ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए नए नेताप्रतिपक्ष के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।
कांग्रेस पार्टी में काफी समय से नेता प्रतिपक्ष को बदलने की मांग की जा रही थी। अंदरखाने में यह भी सुगबुगाहट थी कि आखिर में कमलनाथ अपने पास प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष जैसे दो दो पद क्यों रखे हैं। संगठन स्तर पर कई बार उन्हें इसे लेकर आलोचना भी झेलनी पड़ी। हालांकि वे इस्तीफा देने के लिए उस वक्त तैयार नहीं हुए थे। सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ समय से कांग्रेस में जिस तरीके से सांगठनिक फेरबदल आदि की तैयारी चल रही है, ऐसे में यह जरूरी हो गया था कि नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ अपने पास एक ही पद रखें।
संभावना जताई जा रही है कि इसी तरह की के दबाव की वजह से उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा देना उचित समझा। दूसरी तरफ खबर यह भी है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अंदरूनी तौर पर कमलनाथ से नाराज थे। कुछ दिन पहले वे कुछ मतभेदों के चलते अचानक विदेश रवाना हो गए। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेसमें चल रही इसी कलह की वजह से कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा देने में ही भलाई समझी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS